ETV Bharat / sports

Prithvi Shaw : इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे पृथ्वी शॉ, नॉर्थम्पटनशायर के लिए करेंगे डेब्यू - भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw Will Play County Cricket In England : पृथ्वी शॉ अब इंग्लैंड में क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. इसके लिए शॉ इंग्लैंड पहुंच गए हैं और काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए शॉ को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था. लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई. अब वो काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह रेडी हैं.

एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंचे और शुक्रवार 4 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे कप में भाग लेंगे. जिसकी आधिकारिक घोषणा आज को होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई. वनडे कप इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है.

नॉर्थम्पटनशायर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है. 23 वर्षीय शॉ स्टीलबैक्स टीम में डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे. शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया. उस यादगार पारी के बाद शॉ ने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए शॉ को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था. लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई. अब वो काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह रेडी हैं.

एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंचे और शुक्रवार 4 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे कप में भाग लेंगे. जिसकी आधिकारिक घोषणा आज को होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई. वनडे कप इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है.

नॉर्थम्पटनशायर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है. 23 वर्षीय शॉ स्टीलबैक्स टीम में डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे. शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया. उस यादगार पारी के बाद शॉ ने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)
Last Updated : Jul 31, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.