नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए शॉ को थोड़ा पहले इंग्लैंड पहुंचना था. लेकिन किसी वजह से उनकी यात्रा में देरी हुई. अब वो काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए पूरी तरह रेडी हैं.
एनसीसीसी के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंचे और शुक्रवार 4 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे कप में भाग लेंगे. जिसकी आधिकारिक घोषणा आज को होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति भी दे दी गई. वनडे कप इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घरेलू कार्यक्रम में 50 ओवरों की प्रतियोगिता है.
-
Prithvi Shaw will make his debut in Royal London One-Day Cup on Friday.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
All the best, Shaw. pic.twitter.com/a5D6Yd8KLl
">Prithvi Shaw will make his debut in Royal London One-Day Cup on Friday.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
All the best, Shaw. pic.twitter.com/a5D6Yd8KLlPrithvi Shaw will make his debut in Royal London One-Day Cup on Friday.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
All the best, Shaw. pic.twitter.com/a5D6Yd8KLl
नॉर्थम्पटनशायर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है. 23 वर्षीय शॉ स्टीलबैक्स टीम में डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे. शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया. उस यादगार पारी के बाद शॉ ने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (आईएएनएस)