कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चिकित्सा टीम के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए लेग स्पिनर अबरार अहमद पर कार्रवाई कर सकता है. अबरार तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच भी नहीं खेल पाए थे. पाकिस्तान की टीम के चिकित्सक, फिजियो और ट्रेनर से परामर्श लेने के बाद पीसीबी के चिकित्सा पैनल ने बोर्ड के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि अबरार ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप से ही उपचार प्रक्रिया के प्रति लापरवाही बरती.
पीसीबी के सूत्रों के अनुसार बोर्ड अबरार के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. सूत्रों ने कहा, 'अबरार को स्वदेश में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भेज दिया गया है जहां प्रतिदिन उनकी उपचार प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी. 'पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टेस्ट मैच खेलने गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए हैं. साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक मैच में भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए. इसलिए, उनको पाकिस्तान में आलोचना का सामना भी करना पड़ा है.
पाकिस्तान मैच में अपनी खराब फील्डिंग और तीसरे टेस्ट मैच में शाहीन आफरीदी की को बाहर बैठाने की वजह से भी चर्चा में रहा है.