मैनचेस्टर: एलेक्स कैरी (106) और ग्लैन मैक्सवेल (108) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
मेजबान को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसकी ही जमीन पर पांच साल बाद पहली बार वनडे सीरीज में परास्त करने वाली टीम का तमगा भी हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पूरे 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 302 रनों की दमदार चुनौती दी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते 305 रन बना लिए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने सात विकेट खोए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 108 रन जबकि एलेक्स कैरी ने 106 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई विकेट किपर कैरी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में यह पहला शतक है. बेहतरीन पारी के लिए ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.
इंग्लैंड के 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को पहला झटका महज 21 रन पर ही लग गया जब एरॉन फिंच सिर्फ नौ बॉल खेलकर 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए. टीम का दूसरा विकेट भी महज 10 रन बाद ही गिर गया और मार्कस स्टोइनिस सिर्फ चार रन बनाकर पवीलियन लौट गए. विकेट गिरने का ये सिलसिला चलता रहा और एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के महज 73 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे.
मैक्सवेल-कैरी ने दिलाई जीत
लेकिन इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल ने एलैक्स कैरी के साथ करीब 30 ओवरों में 212 रन जोड़कर इंग्लैंड के हाथों से जीत छीन ली. मैक्सवेल ने महज 90 गेंदों पर चार चौके और सात छक्के की मदद से 108 रन बना दिए जबकि कैरी ने 114 गेंदों पर सा चौके और दो छक्कों की मदद से 106 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, जो रूट ने 2-2 विकेट लिए और जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद के खाते में एक-एक विकेट आए.
खराब शुरूआत से उबरी इंग्लैंड
इससे पहले जॉनी बेयरस्टो (112), सैम बिलिंग्स (57) और अंत में क्रिस वोक्स (नाबाद 53) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट के नुकसान पर 302 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.
इंग्लैंड को शुरूआती झटका मिशेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में दिया. स्टार्क ने पहले ही ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट ले इंग्लैंड को भारी दबाव में ला दिया. उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय (0) आउट किया और फिर अगली गेंद पर जोए रूट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. स्टार्क हैट्रिक पर थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसा नहीं होने दिया.
बेयरस्टो के शतक ने संभाला
कप्तान ने बेयरस्टो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. जाम्पा ने जोस बटलर (8) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया.उनके बाद उतरे बिलिंग्स ने फिर बेयरस्टो का साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद बिलिंग्स 210 के कुल स्कोर पर जाम्पा का तीसरा शिकार बने. 10 रन बाद बेयरस्टो, पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. यरस्टो ने अपनी शतकीय पारी में 126 गेंदों का सामना कर 12 चौके और दो छक्के लगाए.
दो सेट बल्लेबाजों के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास मौका था कि वह इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोके, लेकिन वोक्स ने दूसरे छोर से रन गति चालू रखी. टॉम कुरैन (19), आदिल राशिद (नाबाद 11) ने उनका अच्छा साथ दिया. वोक्स ने अपनी नाबाद पारी में 39 गेंदें खेलीं और छह चौके मारे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और जाम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए. कमिंस ने एक सफलता अर्जित की.