ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी फील्डिंग की फिर फजीहत, अब्दुल्लाह शफीक ने मिचेल मार्श का टपकाया आसान कैच - पाक बनाम ऑस्ट्रेलिया

Pak vs Aus के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच मे पाकिस्तान की एक बार फिर खराब फील्डिंग सामने आई है. अब्दुल्लाह शफीक ने इसी मैच में दूसरी बाद स्लिप में आसान कैच छोड़ा है. उसके बाद मार्श ने लंबी पारी खेलते हुए 96 रन बनाए. पढें पूरी खबर......

पाकिस्तानी फील्डिंग
पाकिस्तानी फील्डिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम की फील्डिंग तैयारियों की एक और पोल खुली है. पाकिस्तान की फील्डिंग की पहले से ही मजाक बनाया जाता था. इसके बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर आलोचकों को मुंह खोलना का मौका दे दिया.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 16वे ओवर की पहली गेंद पर शफीक ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमील की गेंद पर मिचेल मार्श ने शॉट खेला और वह शॉट उनके बल्ले से लगकर स्लिप में खड़े शफीक के हाथों में गया. और वह उस आसान कैच को पकड़ नहीं पाए. इतना ही नहीं दो-दो फील्डर उसको पकड़ नहीं सके. शफीक के हाथों से छूटकर वह कैच पास के फील्डर के पास गया. सतर्क न होने की वजह से वह भी इस कैच को पकड़ नहीं पाए. इसके बाद फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फील्डिंग पर मीम की बाढ़ आ गई.

इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शाहीन अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद शफीके ने वार्नर का स्लिप में आसान सा कैच छोड़ा था. उसके बाद भी पाकिस्तानी फील्डिंग की काफी आलोचना की गई थी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए थे. उसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 264 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद शफीक ने 62 और शान मसूद ने 54 रन की पारी खेली उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना सका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट पैट कमिंस ने लिए.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी जारी, जेराल्ड और जानसेन क्रीज पर मौजूद

नई दिल्ली : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम की फील्डिंग तैयारियों की एक और पोल खुली है. पाकिस्तान की फील्डिंग की पहले से ही मजाक बनाया जाता था. इसके बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर आलोचकों को मुंह खोलना का मौका दे दिया.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 16वे ओवर की पहली गेंद पर शफीक ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमील की गेंद पर मिचेल मार्श ने शॉट खेला और वह शॉट उनके बल्ले से लगकर स्लिप में खड़े शफीक के हाथों में गया. और वह उस आसान कैच को पकड़ नहीं पाए. इतना ही नहीं दो-दो फील्डर उसको पकड़ नहीं सके. शफीक के हाथों से छूटकर वह कैच पास के फील्डर के पास गया. सतर्क न होने की वजह से वह भी इस कैच को पकड़ नहीं पाए. इसके बाद फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फील्डिंग पर मीम की बाढ़ आ गई.

इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शाहीन अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद शफीके ने वार्नर का स्लिप में आसान सा कैच छोड़ा था. उसके बाद भी पाकिस्तानी फील्डिंग की काफी आलोचना की गई थी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए थे. उसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 264 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद शफीक ने 62 और शान मसूद ने 54 रन की पारी खेली उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना सका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट पैट कमिंस ने लिए.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी जारी, जेराल्ड और जानसेन क्रीज पर मौजूद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.