नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. वर्ल्डकप से करीब तीन महीने पहले बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी इकबाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. तमीम इकबाल ने अपने 16 साल के लंबे करियर में कई उबलब्धियां अपने नाम की है. इस मौके पर तमीम काफी भावुक हो गए.
तमीम इकबाल ने कहा कि यह उनके लिए अंत है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. वह इस क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने रहे हैं. 5 जुलाई को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17 रनों से हरा दिया. इसके बाद ही बांग्लादेशी कप्तान इकबाल की क्रिकेट से संन्यास लेने वाली खबर ने सबको चौंका दिया है. इकबाल ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ 5 जुलाई को खेला गया मैच उनका आखिरी मुकाबला था. यह फैसला उन्होंने अचानक ही लिया है. तमीम ने कहा कि 'यह मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है'.
इकबाल ने फरवरी 2007 में बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 241 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें 14 शतकों के साथ 8,313 रन बनाए हैं. जो देश के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक स्कोर है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज जिन्होंने 2007 एकदिवसीय विश्व कप में भारत पर उलटफेर भरी जीत में तेज अर्धशतक के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वह बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाए हैं.
इकबाल 2022 में पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं. तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 की औसत से दस शतकों सहित 5,134 रन बनाए हैं. जो बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज के लिए दूसरा सबसे बड़ा रन स्कोर है. बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान के रूप में तमीम ने 37 में से 21 मैच जीते और टीम को एकदिवसीय सुपर लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचाया है. जिससे वर्ष के अंत में भारत में विश्व कप के लिए उनकी सीधी योग्यता सुनिश्चित हो गई.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)