ETV Bharat / sports

कीवी गेंदबाज जेमिसन ड्यूक्स गेंद के साथ कोहली को परेशान करने के लिए तैयार - काइल जैमिसन

जेमिसन आईपीएल 2021 में बेंगलोर टीम का हिस्सा थे. लंबे कद के तेज गेंदबाज जेमिसन ने अपने शुरूआती छह टेस्ट मैचों में अब तक 36 विकेट लिए हैं और इन सभी छह टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही है.

NZ pacer Jamieson gears up for Dukes ball after snubbing Kohli
NZ pacer Jamieson gears up for Dukes ball after snubbing Kohli
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:56 PM IST

साउथम्पटन: अपने करियर के पहले छह टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमिसन चाहते थे कि आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अभ्यास के दौरान उनकी ड्यूक गेंदबाजी का सामना न कर पाए.

जेमिसन आईपीएल 2021 में बेंगलोर टीम का हिस्सा थे. लंबे कद के तेज गेंदबाज जेमिसन ने अपने शुरूआती छह टेस्ट मैचों में अब तक 36 विकेट लिए हैं और इन सभी छह टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही है.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन, जो कोहली और जेमिसन के साथ बेंगलोर टीम का हिस्सा थे, उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि जेमिसन ने कोहली से कहा था कि वो उन्हें ड्यूक गेंद से गेंदबाजी नहीं करेंगे ताकि कोहली को ड्यूक गेंद के बारे में पता न चल सके क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्हें ड्यूक गेंद से ही कोहली को गेंदबाजी करना है.

क्रिश्चियन ने कहा, "वहां पहले सप्ताह के दौरान, हम तीनों नेटस अभ्यास के दौरान बैठकर बातें कर रहे थे और उनमें से दो टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे. विराट ने कहा के जेमो तुमने ड्यूक गेंद से काफी गेंदबाजी की है और अगर तुम नेट पर मुझे गेंदबाजी करोगे तो मुझे बहुत खुशी होगी. इस पर जेमो ने कहा कि आपको गेंदबाजी करने का कोई चांस नहीं है."

जेमिसन ने स्वीकार किया कि कूकाबुरा की तुलना में ड्यूक गेंद अलग चुनौती पेश करती है जिसके साथ कीवी खिलाड़ी खेलने के आदी हैं.

जैमिसन ने कहा, "ये मेरे लिए एक नई चुनौती है और इसका मैंने कई बार सामना किया है, लेकिन इससे हमें निपटना होगा."

साउथम्पटन: अपने करियर के पहले छह टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमिसन चाहते थे कि आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अभ्यास के दौरान उनकी ड्यूक गेंदबाजी का सामना न कर पाए.

जेमिसन आईपीएल 2021 में बेंगलोर टीम का हिस्सा थे. लंबे कद के तेज गेंदबाज जेमिसन ने अपने शुरूआती छह टेस्ट मैचों में अब तक 36 विकेट लिए हैं और इन सभी छह टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही है.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन, जो कोहली और जेमिसन के साथ बेंगलोर टीम का हिस्सा थे, उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि जेमिसन ने कोहली से कहा था कि वो उन्हें ड्यूक गेंद से गेंदबाजी नहीं करेंगे ताकि कोहली को ड्यूक गेंद के बारे में पता न चल सके क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्हें ड्यूक गेंद से ही कोहली को गेंदबाजी करना है.

क्रिश्चियन ने कहा, "वहां पहले सप्ताह के दौरान, हम तीनों नेटस अभ्यास के दौरान बैठकर बातें कर रहे थे और उनमें से दो टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे. विराट ने कहा के जेमो तुमने ड्यूक गेंद से काफी गेंदबाजी की है और अगर तुम नेट पर मुझे गेंदबाजी करोगे तो मुझे बहुत खुशी होगी. इस पर जेमो ने कहा कि आपको गेंदबाजी करने का कोई चांस नहीं है."

जेमिसन ने स्वीकार किया कि कूकाबुरा की तुलना में ड्यूक गेंद अलग चुनौती पेश करती है जिसके साथ कीवी खिलाड़ी खेलने के आदी हैं.

जैमिसन ने कहा, "ये मेरे लिए एक नई चुनौती है और इसका मैंने कई बार सामना किया है, लेकिन इससे हमें निपटना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.