नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के 'द ओवल' में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रविवार को पांचवे दिन भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहली बार टेस्ट वर्ल्ड चैंपियन बना. विजेता ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद आईसीसी टेस्ट मेस (आईसीसी टेस्ट गदा) दी गई. टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने इस गदा के साथ एक सेल्फी ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
नाथन लियोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंंट पर एक फोटो स्टोरी पोस्ट की. इसमे वो अपनी टीम के साथी कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के साथ दिख रहे हैं. लियोन ने आईसीसी टेस्ट गदा को मिरर की तरह इस्तेमाल करते हुए यह सेल्फी ली है. तीनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस इस फोटो को अलग-अलग कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'आप इसके लायक थे, भारतीय खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारी न करते हुए आईपीएल खेलना चुना'.
-
🦁#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/1NVGF1yQxh
— ICC (@ICC) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🦁#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/1NVGF1yQxh
— ICC (@ICC) June 11, 2023🦁#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/1NVGF1yQxh
— ICC (@ICC) June 11, 2023
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारी में कुल 5 विकेट अपने नाम किए. लियोन ने पहली पारी में रविंद्र जडेजा का विकेट लिया. और दूसरी पारी रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत और मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर अपनी टीम को 209 रनों से बड़ी जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई. लियोन ने अपनी गेंदबाजी से भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल करने के फैसले को भी गलत ठहराया, जिसे भारत की हार की वजहों में से एक वजह माना जा रहा है.
-
The first team to win all the ICC Men's titles 👏#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/wo1Y6la2Lx
— ICC (@ICC) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The first team to win all the ICC Men's titles 👏#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/wo1Y6la2Lx
— ICC (@ICC) June 11, 2023The first team to win all the ICC Men's titles 👏#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/wo1Y6la2Lx
— ICC (@ICC) June 11, 2023