नई दिल्ली : भले ही आज के युवाओं में टी20 क्रिकेट का क्रेज सबसे ज्यादा है, लेकिन आज भी टेस्ट क्रिकेट की चमक फीकी नहीं हुई है. क्रिकेट का असली और सबसे ज्यादा असरदार प्रारूप टेस्ट क्रिकेट ही है. वहीं आईसीसी द्वारा 2021 से शुरू की गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से टेस्ट क्रिकेट में फिर से जान फूंक दी है. आज इस खबर में आपको बतायेंगे 2022 के बाद से किस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि टॉप-5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है.
-
Pat Cummins is next on this list with 48 wickets from 25 innings 👀 pic.twitter.com/j10RPIJELt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pat Cummins is next on this list with 48 wickets from 25 innings 👀 pic.twitter.com/j10RPIJELt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2023Pat Cummins is next on this list with 48 wickets from 25 innings 👀 pic.twitter.com/j10RPIJELt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2023
2022 के बाद से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में 2022 के बाद से सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने लिए हैं. लियोन 31 पारियों में 80 विकेट लेकर टॉप-5 की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो गेंदबाजों के नाम हैं. इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने 29 पारियों में 60 विकेट झटके हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने भी 20 पारियों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 24 पारियों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं. महज 13 पारियों में 50 विकेट अपने नाम करने वाले श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. 25 पारियों में 48 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पांचवे नंबर पर हैं.
टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं
भले ही भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं, लेकिन 2022 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है. वहीं भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, इसलिए उनका नाम इस लिस्ट से बाहर है.