ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियन्स भारतीय घरेलू खिलाड़ियों के लिए तीन हफ्ते का ब्रिटेन दौरा आयोजित करेगा

विभिन्न आधुनिक केंद्रों ट्रेनिंग के अलावा मुंबई इंडियन्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को कई काउंटी की शीर्ष क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी-20 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

cricket  Indian Premier League  Mumbai Indians  UK  इंडियन प्रीमियर लीग  मुंबई इंडियन्स  फ्रेंचाइजी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण
mumbai
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 15 में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन्स ने अगले सत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दी है और फ्रेंचाइजी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं करने वाले अपने भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में तीन महीने के अनुभव दौरे पर इंग्लैंड लेकर जाएगी.

विभिन्न आधुनिक केंद्रों ट्रेनिंग के अलावा मुंबई इंडियन्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को कई काउंटी की शीर्ष क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी-20 मैच खेलने का मौका मिलेगा. आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें मुश्किल हालात में शीर्ष टी-20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा.

उन्होंने कहा, ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस के भी टीम के साथ जुड़ने की संभावना है. भारतीय खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुआई वाला मुंबई इंडियन्स का सहयोगी स्टाफ भी इंग्लैंड में मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़ें: रोहित की जगह पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट में कौन होंगे कप्तान

सूत्र ने संकेत दिया, देखिए, भारत का घरेलू सत्र खत्म हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा, शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं, हमारे अंतरराष्ट्रीय स्टार भी अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ व्यस्त हैं.

उन्होंने कहा, जिन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा कोर खिलाड़ी हैं क्योंकि अगला घरेलू सत्र शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक उन्हें कोई मैच अभ्यास नहीं मिलेगा.

ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी:

एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी).

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 15 में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन्स ने अगले सत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दी है और फ्रेंचाइजी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं करने वाले अपने भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में तीन महीने के अनुभव दौरे पर इंग्लैंड लेकर जाएगी.

विभिन्न आधुनिक केंद्रों ट्रेनिंग के अलावा मुंबई इंडियन्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को कई काउंटी की शीर्ष क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी-20 मैच खेलने का मौका मिलेगा. आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें मुश्किल हालात में शीर्ष टी-20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा.

उन्होंने कहा, ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस के भी टीम के साथ जुड़ने की संभावना है. भारतीय खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुआई वाला मुंबई इंडियन्स का सहयोगी स्टाफ भी इंग्लैंड में मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़ें: रोहित की जगह पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट में कौन होंगे कप्तान

सूत्र ने संकेत दिया, देखिए, भारत का घरेलू सत्र खत्म हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा, शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं, हमारे अंतरराष्ट्रीय स्टार भी अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ व्यस्त हैं.

उन्होंने कहा, जिन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा कोर खिलाड़ी हैं क्योंकि अगला घरेलू सत्र शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक उन्हें कोई मैच अभ्यास नहीं मिलेगा.

ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी:

एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.