नई दिल्ली : नागपुर में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थति में है. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 37 रनों की तूफानी पारी खेली. शमी ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन सिक्स जड़े दिए. मोहम्मद शमी ने अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं शमी इस मामले में कई भारतीय दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं. उन्होंने कई भारतीय बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है.
पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रनों का स्कोर बनाया हैं. टेस्ट फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. इस टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के नाम केवल 21 छक्के दर्ज हैं. वहीं, 344 वनडे मैचों में उन्होंने 10,889 रन बनाए और इसमें 12 शतक जड़े हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट फॉर्मेट बल्लेबाजी करते केवल 772 रन बनाए हैं. लेकिन इस फॉर्मेट मोहम्मद शमी ने 23 छक्के लगाए हैं.
इन खिलाड़ियों ने टेस्ट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाह ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाह ने टेस्ट फॉर्मेट में 104 मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के जड़े हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट करियर में कुल 69 छक्के लगाए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शमी ने चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट फॉर्मेट में चेतेश्वर ने 15 छक्के, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 19 छक्के और वीवीएस लक्ष्मण ने केवल 5 छक्के लगाए हैं.
पढ़ें- Star Trio Indian Cricket Team : इंडिया के 'RRR' ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ