ETV Bharat / sports

क्रिकेट को अलविदा कहते ही आग बबूला हो गया PAK का यह ऑलराउंडर - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हफीज ने नए साल के पहले सोमवार को ये फैसला लिए. एक बयान में हफीज ने देश और खिलाड़ियों को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.

Mohammad Hafeez  Pakistan Cricket  Mohamed Hafeez Statement  Corrupt players  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  मोहम्मद हफीज ने लिया संन्यास  खेल समाचार  Sports News  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पीसीबी
Mohamed Hafeez Statement
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:43 PM IST

कराची: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा, खेल में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए खिलाड़ियों को कभी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए.

हफीज ने संन्यास की घोषणा करने के बाद लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वह अपने इस रुख पर कायम हैं कि मैच फिक्स करने वाले और देश को धोखा देने वाले खिलाड़ी को कभी खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस सीनियर खिलाड़ी ने International Cricket से लिया संन्यास

हफीज ने कहा, मेरे लिए करियर की सबसे बड़ी निराशा और पीड़ा तब थी, जब मैंने और अजहर अली ने इस मुद्दे पर सैद्धांतिक रवैया अपनाया. लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने हमें बताया कि अगर हम नहीं खेलना चाहते तो कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन संबंधित खिलाड़ी खेलेगा. हफीज ने स्पष्ट किया, उनके संन्यास का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के इस रुख से कोई लेना-देना नहीं है कि उन्हें और शोएब मलिक को साल 2019 विश्व कप के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: जब अपना हक मांगने के लिए शतरंज में 7 बार की चैंपियन दिव्यांग खिलाड़ी का छलक उठा दर्द

उन्होंने कहा, नहीं, मैं साल 2019 विश्व कप से संन्यास के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन मेरी पत्नी और कुछ शुभचिंतकों ने मुझे खेलते रहने के लिए मनाया. लेकिन मैं तभी से इस बारे में सोच रहा था. हफीज ने कहा, जहां तक इस बात का सवाल है कि रमीज ने क्या कहा या महसूस किया तो यह उनका निजी नजरिया है और मैंने हमेशा आलोचकों का सम्मान किया है. मेरा तरीका मैदान पर उतरकर उन्हें जवाब देना है. मैं बोर्ड में किसी ने नाराज नहीं हूं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने

हफीज ने कहा, वह बिना किसी मलाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. इस सीनियर खिलाड़ी ने हालांकि स्वीकार किया कि वह टी-20 विश्व कप के बाद से पीसीबी प्रमुख से मिलने का प्रयास कर रहे थे.

उन्होंने कहा, रमीज ने कहा कि उन्होंने सोचा कि मैं पीएसएल और केंद्रीय अनुबंध में अपने वर्ग के बारे में बात करना चाहता हूं. लेकिन जब मैं 31 दिसंबर को अंतत: उनसे मिला तो मैंने उन्हें कहा कि मैं सिर्फ उन्हें संन्यास के अपने फैसले के बारे में सूचित करना चाहता था. हफीज ने साथ ही कहा, खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच बेहतर संवाद होना चाहिए.

कराची: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा, खेल में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए खिलाड़ियों को कभी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए.

हफीज ने संन्यास की घोषणा करने के बाद लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वह अपने इस रुख पर कायम हैं कि मैच फिक्स करने वाले और देश को धोखा देने वाले खिलाड़ी को कभी खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस सीनियर खिलाड़ी ने International Cricket से लिया संन्यास

हफीज ने कहा, मेरे लिए करियर की सबसे बड़ी निराशा और पीड़ा तब थी, जब मैंने और अजहर अली ने इस मुद्दे पर सैद्धांतिक रवैया अपनाया. लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने हमें बताया कि अगर हम नहीं खेलना चाहते तो कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन संबंधित खिलाड़ी खेलेगा. हफीज ने स्पष्ट किया, उनके संन्यास का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के इस रुख से कोई लेना-देना नहीं है कि उन्हें और शोएब मलिक को साल 2019 विश्व कप के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: जब अपना हक मांगने के लिए शतरंज में 7 बार की चैंपियन दिव्यांग खिलाड़ी का छलक उठा दर्द

उन्होंने कहा, नहीं, मैं साल 2019 विश्व कप से संन्यास के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन मेरी पत्नी और कुछ शुभचिंतकों ने मुझे खेलते रहने के लिए मनाया. लेकिन मैं तभी से इस बारे में सोच रहा था. हफीज ने कहा, जहां तक इस बात का सवाल है कि रमीज ने क्या कहा या महसूस किया तो यह उनका निजी नजरिया है और मैंने हमेशा आलोचकों का सम्मान किया है. मेरा तरीका मैदान पर उतरकर उन्हें जवाब देना है. मैं बोर्ड में किसी ने नाराज नहीं हूं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने

हफीज ने कहा, वह बिना किसी मलाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. इस सीनियर खिलाड़ी ने हालांकि स्वीकार किया कि वह टी-20 विश्व कप के बाद से पीसीबी प्रमुख से मिलने का प्रयास कर रहे थे.

उन्होंने कहा, रमीज ने कहा कि उन्होंने सोचा कि मैं पीएसएल और केंद्रीय अनुबंध में अपने वर्ग के बारे में बात करना चाहता हूं. लेकिन जब मैं 31 दिसंबर को अंतत: उनसे मिला तो मैंने उन्हें कहा कि मैं सिर्फ उन्हें संन्यास के अपने फैसले के बारे में सूचित करना चाहता था. हफीज ने साथ ही कहा, खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच बेहतर संवाद होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.