नई दिल्ली : भारतीय टीम के विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन से हर कोई हैरान है. भारतीय टीम ने मैच के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. चाहे वह बल्लेबाजी हो, फील्डिंग हो या फिर गेंदबाजी. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में 8 मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में तो कमाल का ही प्रदर्शन कर दिया है.
-
So if Bumrah doesn’t get you Siraj will .. If Siraj doesn’t get you Shami will .. If Shami doesn’t get you Jadeja will & If Jadeja doesn’t get you Kuldeep will .. #India #CWC2023 @clubprairiefire
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">So if Bumrah doesn’t get you Siraj will .. If Siraj doesn’t get you Shami will .. If Shami doesn’t get you Jadeja will & If Jadeja doesn’t get you Kuldeep will .. #India #CWC2023 @clubprairiefire
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 5, 2023So if Bumrah doesn’t get you Siraj will .. If Siraj doesn’t get you Shami will .. If Shami doesn’t get you Jadeja will & If Jadeja doesn’t get you Kuldeep will .. #India #CWC2023 @clubprairiefire
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 5, 2023
भारतीय गेंदबाजों की इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर बुमराह आपको आउट नहीं कर पा रहे हैं तो मोहम्मद सिराज आपको आउट कर देंगे. अगर सिराज से भी आउट नहीं हुए तो आपको मोहम्मद शमी आउट कर देंगे. अगर शमी नहीं तो जडेजा, अगर जडेजा से बच गए तो कुलदीप आपको छोड़ेगे नहीं.
भारतीय गेंदबाजों ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. मोहम्मद शमी ने पिछले चार मैचों में 16 विकेट हासिल कर लिए हैं. और दो बार पांच विकेट हॉल लिया है. अफ्रीका के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा का जादू चला. उन्होंने पांच विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी इस मैच में दो-दो विकेट हासिल किए.
अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 200 से कम स्कोर पर आउट किया फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को भी उससे कम स्कोर पर समेट दिया. वहीं, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को 100 रनों से कम स्कोर पर समेटा है. भारतीय गेदंबाजों के प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तो आईसीसी पर विशेष गेंद देने का आरोप लगा चुके हैं.