मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग की टॉप की दो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. यूपी वॉरियर्ज से पिछला मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस आज जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन मेग लेनिंग की टीम पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी. मुंबई इंडियंस अंकतालिका में 10 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. इंडियंस अपने छह मुकाबलों में से केवल एक में हारी है.
दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में दूसरे नंबर पर
दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक छह मुकाबले खेले हैं. कैपिटल्स ने चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. 16 मार्च के मेग की टीम को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात ने दिल्ली को 11 रनों से हराया था. अंकतालिका में गुजरात आठ प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
हरमनप्रीत कौर और हेले मैथ्यूज शानदार फॉर्म में हैं. हरमन ने पिछले छह मैचों में 205 रन बनाए हैं. हेले ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 203 रन जड़े हैं. वहीं दिल्ली की कप्तान ने छह मैचों में 239 रन बनाए हैं. शेफाली वर्मा ने भी 187 रन बनाए हैं. मुंबई की गेंदबाज साइका इशाक दिल्ली के लिए खतरा बन सकती हैं. साइका छह मैचों में 12 विकेट ले चुकी हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावितटीम :
1 हेले मैथ्यूज, 2 यास्तिका भाटिया ( विकेटकीपर ), 3 नैट साइवर ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), 5 अमेलिया केर, 6 इस्सी वोंग/क्लो ट्राइटन, 7 अमनजोत कौर, 8 हुमायरा काजी 9 धारा गुर्जर, 10 जिनतिमणि कलिता, 11 सायका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम :
1 मेग लैनिंग ( कप्तान ), 2 शेफाली वर्मा, 3 जेमिमा रोड्रिग्स, 4 मरिजैन कप्प, 5 एलिस कैपसी/लौरा हैरिस, 6 जेस जोनासेन, 7 अरुंधति रेड्डी/जसिया अख्तर, 8 तान्या भाटिया ( विकेटकीपर ), 9 राधा यादव, 10 शिखा पाण्डेय, 11 पूनम यादव/तारा नॉरिस.
इसे भी पढ़ें- GG vs UPW Match : यूपी वारियर्ज ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया तो प्लेऑफ में जगह पक्की