ETV Bharat / sports

234 साल में पहली बार MCC को मिली महिला अध्यक्ष

Marylebone Cricket Club में इस बार ऐसा कुछ हुआ है, जो बीते 234 साल के इतिहास में नहीं हुआ था. एमसीसी के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया है और इस पद की जिम्मेदारी इंग्लैंड की महिला टीम को एशेज दिलाने वाली कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) को दी गई है.

Kumar Sangakara  Latest Cricket News  Mcc  Clare Connor  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड  Marylebone cricket club  new president clare connor  MCC की पहली महिला अध्यक्ष  कप्तान क्लेयर कोनोर
कप्तान क्लेयर कोनोर
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:38 PM IST

लंदन: इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर ने शुक्रवार को एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. वह क्लब के 234 साल के इतिहास में इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला बन गईं.

कोनोर के नामांकन की घोषणा उनके पूववर्ती और श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा ने पिछले साल आम सालाना बैठक में की थी. लेकिन कोविड- 19 के कारण उन्हें पद संभालने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

महामारी के कारण श्रीलंकाई पूर्व कप्तान का कार्यकाल दो साल तक बढ़ा दिया गया. क्लेयर ने उनकी जगह ली है. एमसीसी क्रिकेट के नियमों का संरक्षक है. कोनोर इस समय इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक हैं. उन्हें साल 2009 में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

कोनोर ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था और साल 2000 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी. आल राउंडर कोनोर की अगुआई में इंग्लैंड महिला टीम ने साल 2005 में 42 साल में पहली बार एशेज जीती थी. ब्रुस कार्नेगी ब्राउन ने शुक्रवार को एमसीसी चेयरमैन पद का भार संभाला था.

यह भी पढ़ें: भारतीय स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहा

एमसीसी ने साथ ही बताया है कि ब्रूस कार्नेजी ब्राउन क्लब के नए चेयरमैन होंगे. वह जेरार्ल्ड कोरबेट का स्थान लेंगे. वह छह साल से इस पद पर थे और 30 सितंबर 2021 को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. वह इस समय लॉयड्स ऑफ लंदन के चेयरमैन हैं. साथ ही सैंटेंडर बैंकिंग ग्रुप के वाइस-चेयरमैन भी हैं. वह साल 1997 से एमसीसी के पूर्णकालिक सदस्य हैं.

लंदन: इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर ने शुक्रवार को एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. वह क्लब के 234 साल के इतिहास में इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला बन गईं.

कोनोर के नामांकन की घोषणा उनके पूववर्ती और श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा ने पिछले साल आम सालाना बैठक में की थी. लेकिन कोविड- 19 के कारण उन्हें पद संभालने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

महामारी के कारण श्रीलंकाई पूर्व कप्तान का कार्यकाल दो साल तक बढ़ा दिया गया. क्लेयर ने उनकी जगह ली है. एमसीसी क्रिकेट के नियमों का संरक्षक है. कोनोर इस समय इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक हैं. उन्हें साल 2009 में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

कोनोर ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था और साल 2000 में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी. आल राउंडर कोनोर की अगुआई में इंग्लैंड महिला टीम ने साल 2005 में 42 साल में पहली बार एशेज जीती थी. ब्रुस कार्नेगी ब्राउन ने शुक्रवार को एमसीसी चेयरमैन पद का भार संभाला था.

यह भी पढ़ें: भारतीय स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहा

एमसीसी ने साथ ही बताया है कि ब्रूस कार्नेजी ब्राउन क्लब के नए चेयरमैन होंगे. वह जेरार्ल्ड कोरबेट का स्थान लेंगे. वह छह साल से इस पद पर थे और 30 सितंबर 2021 को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. वह इस समय लॉयड्स ऑफ लंदन के चेयरमैन हैं. साथ ही सैंटेंडर बैंकिंग ग्रुप के वाइस-चेयरमैन भी हैं. वह साल 1997 से एमसीसी के पूर्णकालिक सदस्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.