ETV Bharat / sports

डबलिन वनडे: मलान और डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत - quinton de kock

बल्लेबाज जानेमान मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) रनों की बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां द विलेज में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 70 रनों से हराया.

Dublin ODI  बल्लेबाज जानेमान मलान  क्विंटन डी कॉक  दक्षिण अफ्रीका  आयरलैंड  Ireland  South Africa  quinton de kock  batsman Jaaneman Malan
दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:41 PM IST

डबलिन: सलामी बल्लेबाज जानेमान मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) रनों की बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां द विलेज में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 70 रनों से हराया.

दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर रही. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलान के 169 गेंदों पर 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 177 रन और डी कॉक के 91 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्के के सहारे 120 रन के दम पर 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में कब-कब हुई टक्कर?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिमी सिंह के 91 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों के बावजूद 47.1 ओवर में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज को दो तथा एनरिच नॉत्र्जे और लिजाड विलियम्स को एक-एक विकेट मिला.

आयरलैंड की पारी में सिमी के अलावा कर्टिस कैंफर ने 54 और हैरी टैक्टर ने 29 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: हरारे वनडे: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराया

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की पारी में मलान और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 225 रन जोड़े. इनके अलावा रैसी वान डेर डुसैन ने 30 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटल ने दो विकेट लिए जबकि क्रैग यंग तथा सिमी को एक-एक विकेट मिला.

डबलिन: सलामी बल्लेबाज जानेमान मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) रनों की बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां द विलेज में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 70 रनों से हराया.

दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर रही. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलान के 169 गेंदों पर 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 177 रन और डी कॉक के 91 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्के के सहारे 120 रन के दम पर 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में कब-कब हुई टक्कर?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिमी सिंह के 91 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों के बावजूद 47.1 ओवर में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज को दो तथा एनरिच नॉत्र्जे और लिजाड विलियम्स को एक-एक विकेट मिला.

आयरलैंड की पारी में सिमी के अलावा कर्टिस कैंफर ने 54 और हैरी टैक्टर ने 29 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: हरारे वनडे: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराया

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की पारी में मलान और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 225 रन जोड़े. इनके अलावा रैसी वान डेर डुसैन ने 30 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटल ने दो विकेट लिए जबकि क्रैग यंग तथा सिमी को एक-एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.