ETV Bharat / sports

LPL 2021: गाले ग्लेडिएटर ने 54 रन से जीता मैच - Captain Bhanuka Rajapakse

जाफना किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में गाले ग्लेडिएटर ने 54 रन से शानदार जीत हासिल की है.

LPL 2021  Galle Gladiators  आर प्रेमदासा स्टेडियम  जाफना किंग्स  गाले ग्लेडिएटर  कप्तान भानुका राजपक्षे  लंका प्रीमियर लीग 2021  Captain Bhanuka Rajapakse  Lanka Premier League 2021
LPL 2021
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 12:59 PM IST

कोलंबो: आर प्रेमदासा स्टेडियम में यहां जाफना किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में गाले ग्लेडिएटर ने 54 रन से शानदार जीत हासिल की है. गाले ग्लेडिएटर के कप्तान भानुका राजपक्षे ने 31 गेदों में तीन छक्के और छह चौके की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली और सामित पटेल ने 31 गेंदो में छह चौके की मदद से टीम में 42 रन जोड़े.

बता दें, सभी खिलाड़ियों के योगदान से टीम ने सात विकेट खोकर 164 रन बनाए और जाफना किंग्स को 165 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, जाफना के गेंदबाज जायडेन सील्स ने चार ओवर में तीन विकेट और डब्ल्यू हसरंगा ने चार ओवर में दो विकेट लिए. लकमल और दीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ: मैन ऑफ द मैच मयंक और मैन ऑफ द सीरीज अश्विन बने

जवाब में बल्लेबाजी करने आई जाफना किंग्स दस विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई, जिसमें ग्लेडिएटर के गेंदबाज सामित पटेल ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं, थारांगा और हाफिज ने दो-दो विकेट लिए. थूसारी, नूर अहमद और मादुसांका ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: कोहली सभी प्रारूपों में 50 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

लंका प्रीमियर लीग 2021 का यह दोनों टीमों के बीच पहला मैच था. आज दो मैच हैं, जिसमें दूसरा मैच दांबुला जायंट्स बनाम कैंडी वारियर्स और तीसरा मैच कोलंबो स्टार्स बनाम गाले ग्लेडियेटर्स के बीच होगा.

कोलंबो: आर प्रेमदासा स्टेडियम में यहां जाफना किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में गाले ग्लेडिएटर ने 54 रन से शानदार जीत हासिल की है. गाले ग्लेडिएटर के कप्तान भानुका राजपक्षे ने 31 गेदों में तीन छक्के और छह चौके की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली और सामित पटेल ने 31 गेंदो में छह चौके की मदद से टीम में 42 रन जोड़े.

बता दें, सभी खिलाड़ियों के योगदान से टीम ने सात विकेट खोकर 164 रन बनाए और जाफना किंग्स को 165 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, जाफना के गेंदबाज जायडेन सील्स ने चार ओवर में तीन विकेट और डब्ल्यू हसरंगा ने चार ओवर में दो विकेट लिए. लकमल और दीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ: मैन ऑफ द मैच मयंक और मैन ऑफ द सीरीज अश्विन बने

जवाब में बल्लेबाजी करने आई जाफना किंग्स दस विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई, जिसमें ग्लेडिएटर के गेंदबाज सामित पटेल ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं, थारांगा और हाफिज ने दो-दो विकेट लिए. थूसारी, नूर अहमद और मादुसांका ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: कोहली सभी प्रारूपों में 50 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

लंका प्रीमियर लीग 2021 का यह दोनों टीमों के बीच पहला मैच था. आज दो मैच हैं, जिसमें दूसरा मैच दांबुला जायंट्स बनाम कैंडी वारियर्स और तीसरा मैच कोलंबो स्टार्स बनाम गाले ग्लेडियेटर्स के बीच होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.