कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी ने यहां राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए स्टेडियम में बहुत कम लोगों के पहुंचने के बाद दर्शकों से स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने की अपील की.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महीनों की कोविड-19 पाबंदियों के बाद स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति दी थी लेकिन बामुश्किल चार हजार दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- महिला वनडे विश्व कप: भारत का पहला मैच छह मार्च को पाकिस्तान से
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "इन मैचों के लिए इतने कम दर्शकों का स्टेडियम में आना निराशाजनक है. सामान्य कीमत से आधी राशि में टिकट बेचने के बाद हमने अधिक लोगों के स्टेडियम में आने की उम्मीद की थी."
दर्शकों का कम संख्या में स्टेडियम में पहुंचाना निराशाजनक है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्हें स्टेडियम में पहुंचने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इससे पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने पहली इंनिंग में 172 रन बनाकर मेहमान टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा जिसे विंडीज की टीम चेज न कर सकी और 163 रन बनाकर आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई.