नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केएस भरत ने पहले दिन शानदार विकेटकीपिंग की. उन्होंने पहले दिन मार्नस लाबुशेन को स्टंप किया. जैसे ही लाबुशेन क्रीज से बाहर निकले उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी जिसके बाद लाबुशेन आउट करार दिये गए. उनका ये स्टंप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी चुस्ती-फुर्ती को देख कर लोग उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे हैं.
-
KS Bharat
— Days since kohli hundred (@viratkafann) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Wicket no 3#BorderGavaskarTrophy #kholi#smith pic.twitter.com/PxpiOgzRIh
">KS Bharat
— Days since kohli hundred (@viratkafann) February 9, 2023
Wicket no 3#BorderGavaskarTrophy #kholi#smith pic.twitter.com/PxpiOgzRIhKS Bharat
— Days since kohli hundred (@viratkafann) February 9, 2023
Wicket no 3#BorderGavaskarTrophy #kholi#smith pic.twitter.com/PxpiOgzRIh
मार्नस लाबुशेन का एक गेंद पर थोड़ा सा पैर बाहर निकला था कि भरत ने बिन कोई देरी किये तेज गति से उनकी गिल्लियां बिखर दीं. ये देखकर लाबुशेन हैरान हो गए. केएस भरत भी एमएस धोनी की तरह विकेट के पीछे काफी चौकन्ने नजर आए. भरत का स्टंप करने का तरीका धोनी के जैसा है. वो स्पिन को किल करने के लिए हाथ लगभग न क बराबर ही पीछे की ओर खींचते हैं.
विकेटकीपिंग की कोचिंग में यही सीखाया जाता है कि पहले स्पिन को किल करने के लिए हाथ पीछे ले जाओ और फिर गिल्लियां गिराओ. उसे तकनीक का भरत इस्तेमान करते टेस्ट मैच के पहले दिन दिखे. केएस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- KS BHARAT: नागपुर मैच से आईं केएस भरत की इन तस्वीरों ने दिल छू लिया, देखें
केएस भरत ने टेस्ट डेब्यू के बाद करियर की सफलता का क्रेडिट उनके कोच जय कृष्णा राव और इंडिया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया. केएस ने कहा कि यहां तक पहुंचने से पहले मैंने इंडिया A के लिए 2018 में डेब्यू किया था. उस समय राहुल द्रविड़ सर टीम के कोच थे. इसके बाद जब मैंने इंग्लैंड में इंडिया A के लिए खेला तो राहुल सर से मेरी काफी बातें होती थी. राहुल सर बताते थे कि किस तरह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना हैं.