ETV Bharat / sports

कोहली की फिटनेस उनके शानदार प्रदर्शन का राज: युसूफ

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा, "मैंने कोहली को अभ्यास करते नहीं देखा है लेकिन उनके ट्रेनिंग के वीडियो ट्विटर पर देखे हैं. आज के जमाने में कोई मुझसे पूछे कि मॉर्डन क्रिकेट क्या है तो मैं कहूंगा यह ट्रेनिंग है."

Kohli's training regime behind his superlative performances: Yousuf
Kohli's training regime behind his superlative performances: Yousuf
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:48 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली की फिटनेस और ट्रेनिंग उनके शानदार प्रदर्शन का राज है.

युसूफ ने कहा, "मैंने कोहली को अभ्यास करते नहीं देखा है लेकिन उनके ट्रेनिंग के वीडियो ट्विटर पर देखे हैं. आज के जमाने में कोई मुझसे पूछे कि मॉर्डन क्रिकेट क्या है तो मैं कहूंगा यह ट्रेनिंग है."

उन्होंने कहा, "आज के खिलाड़ी फिट और तेज हैं, जैसे कोहली है. यही उनके शानदार प्रदर्शन का राज है."

युसूफ ने कहा, "कोहली के नाम वनडे और टेस्ट मिलाकर 70 शतक हैं. वनडे में उन्होंने 12000 रन बनाए हैं और टेस्ट में भी 10000 रन बनाने के करीब है. टी 20 में भी उनका प्रदर्शन बेहतर है."

उन्होंने कहा, "आज के जमाने में वह नंबर-1 बल्लेबाज हैं. मैंने पहले भी कहा है कि पिछले जमानों के क्रिकेटरों की तुलना करना गलत है. कोहली का प्रदर्शन अविश्वनीय है."

युसूफ ने पाकिस्तान के लिए 288 वनडे में 9720 रन और 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए हैं.

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली की फिटनेस और ट्रेनिंग उनके शानदार प्रदर्शन का राज है.

युसूफ ने कहा, "मैंने कोहली को अभ्यास करते नहीं देखा है लेकिन उनके ट्रेनिंग के वीडियो ट्विटर पर देखे हैं. आज के जमाने में कोई मुझसे पूछे कि मॉर्डन क्रिकेट क्या है तो मैं कहूंगा यह ट्रेनिंग है."

उन्होंने कहा, "आज के खिलाड़ी फिट और तेज हैं, जैसे कोहली है. यही उनके शानदार प्रदर्शन का राज है."

युसूफ ने कहा, "कोहली के नाम वनडे और टेस्ट मिलाकर 70 शतक हैं. वनडे में उन्होंने 12000 रन बनाए हैं और टेस्ट में भी 10000 रन बनाने के करीब है. टी 20 में भी उनका प्रदर्शन बेहतर है."

उन्होंने कहा, "आज के जमाने में वह नंबर-1 बल्लेबाज हैं. मैंने पहले भी कहा है कि पिछले जमानों के क्रिकेटरों की तुलना करना गलत है. कोहली का प्रदर्शन अविश्वनीय है."

युसूफ ने पाकिस्तान के लिए 288 वनडे में 9720 रन और 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.