हैदराबाद: भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी. पहले साउथ अफ्रीका से 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है.
बता दें, रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां मुकाबला होगा. विराट कोहली इस मैच में अपने 71वें शतक की तलाश में उतरेंगे. रोहित शर्मा के सामने पहला पड़ाव प्लेइंग इलेवन का होगा.
यह भी पढ़ें: WWC 2022: 4 मार्च से महिला विश्व कप का आगाज, जानें कहां और कैसे देखें मैच
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में नंबर 3 और नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये बड़ा सवाल है? पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को देखा जा रहा है.
कुछ अहम जानकारियां...
- भारत और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा.
- भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा.
- भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं.
- मैच शुक्रवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन की टेनिस प्लेयर, जिन्होंने खेल के साथ-साथ अदाओं से जीता है दिल
हेड टू हेड रिकॉर्ड...
- भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक 20 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें 11 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. बाकी 9 मैच ड्रॉ रहे हैं.
- ओवरऑल रिकॉर्ड में भी टीम इंडिया अपने इस छोटे से पड़ोसी देश पर भारी नजर आती है. दोनों देशों के बीच कुल 44 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 20 और श्रीलंका ने 7 मैच जीते हैं, कुल 17 मैच ड्रॉ रहे हैं.
- टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने जिस तरह श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया था, ठीक उसी तरह टेस्ट सीरीज के भी नतीजे आ सकते हैं.
- भारतीय टीम श्रीलंका के मुकाबले टेस्ट मैचों में बेहद मजबूत है. टीम इंडिया में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन हैं. इनके मुकाबले श्रीलंका की टीम बेहद कम अनुभवी है.