नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ कभी-कभी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी तैयारी कर रहे हैं, ताकि वह चोट से उबर कर एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में शामिल हो सकें. वहीं लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह के भी एशिया कप से टीम में वापसी के संकेत मिल रहे हैं.
![KL Rahul and Bumrah will play Asia Cup 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18873169_kl-rahul-and-bumrah.jpg)
अपने ताजा अपडेट के बारे में केएल राहुल अपने फिटनेस की एक तस्वीर शेयर की है और उसे सोशल मीडिया पर डालते हुए अपनी फिटनेस दिखाने की कोशिश की. माना जा रहा है कि वह एशिया कप में टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहेंगे.
-
KL Rahul working hard at NCA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He is looking to make a comeback in the Asia Cup. pic.twitter.com/AajtDSredu
">KL Rahul working hard at NCA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023
He is looking to make a comeback in the Asia Cup. pic.twitter.com/AajtDSreduKL Rahul working hard at NCA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023
He is looking to make a comeback in the Asia Cup. pic.twitter.com/AajtDSredu
आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. तब से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. चोट लगने के बाद आईपीएल 2023 में भी वह अपनी टीम का साथ पूरे समय तक नहीं दे सके थे. इतना ही नहीं वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ वेस्टइंडीज दौरे से भी टीम से बाहर कर दिए गए थे. फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में हार्ड वर्क कर रहे हैं, ताकि वह एशिया कप के पहले खुद को चुस्त-दुरुस्त कर सके और टीम में अपनी वापसी कर सकें.
![Shreyas Iyer's health update Rishabh Pant's recovery](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18873169_iyer-pant.jpg)
इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आयीं थीं कि वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि बुमराह व राहुल एशिया कप 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे.
हालांकि, अभी तक दो और चोटिल खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है, जिससे माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रिकवरी के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा.