ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 के लिए कपिल देव ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, आप भी जानिए - world cup 2023

भारत के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए जीत का मंत्र दिया है. इस खबर में जानिए.

Kapil Dev on Team India
कपिल देव
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:59 PM IST

बेंगलुरू : भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खिताब के दावेदार के रूप में उतरेगा और पूर्व कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा कि मेजबान टीम को दोबारा ट्रॉफी जीतने के लिए उम्मीदों के बोझ से निपटना होगा.

दो बार के चैंपियन भारत की नजरें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 12 साल के इंतजार के बाद एक और आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर टिकी हैं.

कर्नाटक गोल्फ संघ के एक कार्यक्रम के इतर कपिल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या होगा. उन्होंने अब तक विश्व कप के लिए टीम की घोषणा भी नहीं की है. भारत हमेशा टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है और ऐसा लंबे समय से है'.

उन्होंने कहा, 'यह इस पर निर्भर करता है कि टीम चारों तरफ से अपेक्षाओं के दबाव से कैसे निपटती है. हमने स्वदेश में विश्व कप जीता है और मुझे यकीन है कि टीम में चाहे किसी को भी चुना जाए वे दोबारा ऐसा कर सकते हैं. विश्व कप चार साल में होता है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होंगे'.

कपिल ने कहा कि इस समय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए काम के बोझ और चोट प्रबंधन को महत्व दिया जाना चाहिए.

विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, 'मेरा समय अलग था, हम बामुश्किल इतना क्रिकेट खेलते थे. ये खिलाड़ी अब 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए चोटों से शरीर का प्रबंधन महत्वपूर्ण है. सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत योजनाओं की जरूरत होती है'.

कपिल वेस्टइंडीज की उस टीम के खिलाफ खेले जिसका विश्व क्रिकेट में दबदबा हुआ करता था और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम जल्द ही अपने पुराने गौरवपूर्ण दिन हासिल करेगी.

उन्होंने कहा, 'यह देखकर दुख होता है कि वेस्टइंडीज विश्व कप नहीं खेल रहा है. उनके बिना एकदिवसीय टूर्नामेंट (विश्व कप) की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने इतने शानदार खिलाड़ी तैयार किए हैं. उम्मीद करता हूं कि वे वापसी करेंगे'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

BCCI ने किया टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल 2023-24 का ऐलान, जानिए किन स्टेडियम में कब खेले जाएंगे मैच

Harmanpreet Kaur को आईसीसी ने दी कड़ी सजा, दो मैचों के लिए किया निलंबित

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

बेंगलुरू : भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खिताब के दावेदार के रूप में उतरेगा और पूर्व कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा कि मेजबान टीम को दोबारा ट्रॉफी जीतने के लिए उम्मीदों के बोझ से निपटना होगा.

दो बार के चैंपियन भारत की नजरें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 12 साल के इंतजार के बाद एक और आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर टिकी हैं.

कर्नाटक गोल्फ संघ के एक कार्यक्रम के इतर कपिल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या होगा. उन्होंने अब तक विश्व कप के लिए टीम की घोषणा भी नहीं की है. भारत हमेशा टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है और ऐसा लंबे समय से है'.

उन्होंने कहा, 'यह इस पर निर्भर करता है कि टीम चारों तरफ से अपेक्षाओं के दबाव से कैसे निपटती है. हमने स्वदेश में विश्व कप जीता है और मुझे यकीन है कि टीम में चाहे किसी को भी चुना जाए वे दोबारा ऐसा कर सकते हैं. विश्व कप चार साल में होता है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होंगे'.

कपिल ने कहा कि इस समय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए काम के बोझ और चोट प्रबंधन को महत्व दिया जाना चाहिए.

विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, 'मेरा समय अलग था, हम बामुश्किल इतना क्रिकेट खेलते थे. ये खिलाड़ी अब 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए चोटों से शरीर का प्रबंधन महत्वपूर्ण है. सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत योजनाओं की जरूरत होती है'.

कपिल वेस्टइंडीज की उस टीम के खिलाफ खेले जिसका विश्व क्रिकेट में दबदबा हुआ करता था और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम जल्द ही अपने पुराने गौरवपूर्ण दिन हासिल करेगी.

उन्होंने कहा, 'यह देखकर दुख होता है कि वेस्टइंडीज विश्व कप नहीं खेल रहा है. उनके बिना एकदिवसीय टूर्नामेंट (विश्व कप) की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने इतने शानदार खिलाड़ी तैयार किए हैं. उम्मीद करता हूं कि वे वापसी करेंगे'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

BCCI ने किया टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल 2023-24 का ऐलान, जानिए किन स्टेडियम में कब खेले जाएंगे मैच

Harmanpreet Kaur को आईसीसी ने दी कड़ी सजा, दो मैचों के लिए किया निलंबित

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.