ETV Bharat / sports

MCC विश्व क्रिकेट समिति में शामिल हुए झूलन गोस्वामी, हीथर नाइट और इयोन मोर्गन

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हीथर नाइट और पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को MCC वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (डब्ल्यूसीसी) में शामिल किया गया है.

jhulan goswami, heather knight and eoin morgan
झूलन गोस्वामी, हीथर नाइट और इयोन मोर्गन
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:44 PM IST

लंदन : भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) की लार्ड्स में होने वाली बैठक से पहले समिति से जुड़ गए हैं. क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी. झूलन के अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान नाइट और 2019 विश्व कप विजेता पुरुष टीम के कप्तान मोर्गन भी डब्ल्यूसीसी से जुड़ गए हैं. डब्ल्यूसीसी एक स्वतंत्र समिति है जिसमें दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और अधिकारी शामिल हैं.

  • 🚨 Exciting times!

    Jhulan Goswami and Heather Knight along with Eoin Morgan joined the prestigious MCC World Cricket Committee ahead of today's meeting 🙌#CricketTwitter pic.twitter.com/eTDHFIL1aT

    — Women’s CricZone (@WomensCricZone) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल झूलन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में एकदिवसीय उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था. दो दशक लंबे करियर में झूलन ने 272 एकदिवसीय मुकाबलों में 300 से अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 12 टेस्ट में 44 विकेट भी हासिल किए. झूलन को इस साल अप्रैल में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने विज्ञप्ति में कहा, 'हम झूलन, हीथर और इयोन का विश्व क्रिकेट समिति में स्वागत करके रोमांचित हैं'. उन्होंने कहा, 'ये वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया और एलीट स्तर का क्रिकेट कैसे काम करता है, इस संबंध में इनकी जानकारी समिति के लिए फायदे की स्थिति होगी'. गेटिंग ने कहा, 'यह भी महत्वपूर्ण है कि हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट की प्रगति के साथ समिति में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. झूलन और हीथर क्लेयर कोनोर और सूजी बेट्स के साथ जुड़ेंगी'.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट से पहले डब्ल्यूसीसी की सोमवार और मंगलवार को लार्ड्स में बैठक होगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

लंदन : भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की हीथर नाइट और इयोन मोर्गन एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) की लार्ड्स में होने वाली बैठक से पहले समिति से जुड़ गए हैं. क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी. झूलन के अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान नाइट और 2019 विश्व कप विजेता पुरुष टीम के कप्तान मोर्गन भी डब्ल्यूसीसी से जुड़ गए हैं. डब्ल्यूसीसी एक स्वतंत्र समिति है जिसमें दुनिया भर के मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और अधिकारी शामिल हैं.

  • 🚨 Exciting times!

    Jhulan Goswami and Heather Knight along with Eoin Morgan joined the prestigious MCC World Cricket Committee ahead of today's meeting 🙌#CricketTwitter pic.twitter.com/eTDHFIL1aT

    — Women’s CricZone (@WomensCricZone) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल झूलन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में एकदिवसीय उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था. दो दशक लंबे करियर में झूलन ने 272 एकदिवसीय मुकाबलों में 300 से अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 12 टेस्ट में 44 विकेट भी हासिल किए. झूलन को इस साल अप्रैल में एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने विज्ञप्ति में कहा, 'हम झूलन, हीथर और इयोन का विश्व क्रिकेट समिति में स्वागत करके रोमांचित हैं'. उन्होंने कहा, 'ये वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया और एलीट स्तर का क्रिकेट कैसे काम करता है, इस संबंध में इनकी जानकारी समिति के लिए फायदे की स्थिति होगी'. गेटिंग ने कहा, 'यह भी महत्वपूर्ण है कि हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट की प्रगति के साथ समिति में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. झूलन और हीथर क्लेयर कोनोर और सूजी बेट्स के साथ जुड़ेंगी'.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट से पहले डब्ल्यूसीसी की सोमवार और मंगलवार को लार्ड्स में बैठक होगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.