ETV Bharat / sports

जडेजा की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा झटका, पर कोहली की फॉर्म में वापसी शुभ संकेत: माहेला - विराट कोहली

रविंद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 वां शतक है.

mahela jayawardene statement  Jadeja s absence a big blow for India  mahela jayawardene  virat kohli  Ravindra Jadeja  महेला जयवर्धने का बयान  जडेजा की गैरमौजूदगी भारत के लिए बड़ा झटका  महेला जयवर्धने  विराट कोहली  रवींद्र जडेजा
mahela jayawardene
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:03 PM IST

दुबई: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने रविंद्र जडेजा के चोटिल होने को भारत के लिए करारा झटका बताया. वहीं विराट कोहली के आगामी टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी को शुभ संकेत करार दिया. जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए.

जयवर्धने ने ‘आईसीसी रिव्यु’ में कहा, यह एक चुनौती है. उन्होंने उन्हें (जडेजा को) नंबर पांच पर अच्छी तरह से फिट कर दिया था. वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था तथा वह और हार्दिक पंड्या शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल होकर ऑलराउंड विकल्प उपलब्ध करा रहे थे जिससे भारत के बल्लेबाजी क्रम में अधिक लचीलापन था.

उन्होंने कहा, यह उनके लिए मुश्किल भरा होगा और संभव है उनके लिए बाएं हाथ के एक बल्लेबाज का नहीं होना चिंता का विषय होगा. उन्होंने पांचवें या चौथे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर करके ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी. विश्वकप में जाने से पहले उन्हें इन चीजों से निपटना होगा.

यह भी पढ़ें: 36 साल के हुए रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने उपलब्धियां गिनाईं

जयवर्धने ने कहा, लेकिन जडेजा का नहीं होना और उनकी फॉर्म को देखते हुए यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. जयवर्धने ने हालांकि कहा कि भारत के लिए स्टार बल्लेबाज कोहली का फॉर्म में वापसी करना शुभ संकेत है. कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 वां शतक है. इस शतक के लिए उन्होंने 1020 दिन का इंतजार किया.

उन्होंने कहा, उनके पास आत्मविश्वास हासिल करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं था. वह पिछले 12 महीनों में मामूली चोटों से भी परेशान रहे और उन्हें विश्राम दिया गया. भारत अपने खिलाड़ियों को विश्राम देता रहा है, ऐसे में प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होना भी मुश्किलें पैदा करता है.

जयवर्धने ने कहा, उन्हें (कोहली) इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा. हम सभी चाहते हैं कि विश्वकप में यह बेहतरीन खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे और विश्वकप इसका हकदार भी है. इस स्तर पर हर कोई एक दूसरे पर हावी होना चाहता है. ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप रोमांचक होगा. जयवर्धने ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से भी भारत को मजबूती मिली है. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर एशिया कप में जसप्रीत की अनुपस्थिति भी एक कारक थी. उनकी उपस्थिति बड़ा अंतर पैदा करती है.

दुबई: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने रविंद्र जडेजा के चोटिल होने को भारत के लिए करारा झटका बताया. वहीं विराट कोहली के आगामी टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी को शुभ संकेत करार दिया. जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए.

जयवर्धने ने ‘आईसीसी रिव्यु’ में कहा, यह एक चुनौती है. उन्होंने उन्हें (जडेजा को) नंबर पांच पर अच्छी तरह से फिट कर दिया था. वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था तथा वह और हार्दिक पंड्या शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल होकर ऑलराउंड विकल्प उपलब्ध करा रहे थे जिससे भारत के बल्लेबाजी क्रम में अधिक लचीलापन था.

उन्होंने कहा, यह उनके लिए मुश्किल भरा होगा और संभव है उनके लिए बाएं हाथ के एक बल्लेबाज का नहीं होना चिंता का विषय होगा. उन्होंने पांचवें या चौथे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर करके ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी. विश्वकप में जाने से पहले उन्हें इन चीजों से निपटना होगा.

यह भी पढ़ें: 36 साल के हुए रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने उपलब्धियां गिनाईं

जयवर्धने ने कहा, लेकिन जडेजा का नहीं होना और उनकी फॉर्म को देखते हुए यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. जयवर्धने ने हालांकि कहा कि भारत के लिए स्टार बल्लेबाज कोहली का फॉर्म में वापसी करना शुभ संकेत है. कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 वां शतक है. इस शतक के लिए उन्होंने 1020 दिन का इंतजार किया.

उन्होंने कहा, उनके पास आत्मविश्वास हासिल करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं था. वह पिछले 12 महीनों में मामूली चोटों से भी परेशान रहे और उन्हें विश्राम दिया गया. भारत अपने खिलाड़ियों को विश्राम देता रहा है, ऐसे में प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होना भी मुश्किलें पैदा करता है.

जयवर्धने ने कहा, उन्हें (कोहली) इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा. हम सभी चाहते हैं कि विश्वकप में यह बेहतरीन खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे और विश्वकप इसका हकदार भी है. इस स्तर पर हर कोई एक दूसरे पर हावी होना चाहता है. ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप रोमांचक होगा. जयवर्धने ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से भी भारत को मजबूती मिली है. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर एशिया कप में जसप्रीत की अनुपस्थिति भी एक कारक थी. उनकी उपस्थिति बड़ा अंतर पैदा करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.