मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हैं जिसके बाद वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे. विलियम्सन के फिट होकर वापस लौटने पर डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम को राहत मिलेगी और उसका बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा.
हैदराबाद को आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चेलेंजर बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन इससे पहले मार्च में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे.
विलियमसन ने कहा, "रिकवरी अच्छी चल रही है और मेरा ध्यान दर्द से मुक्त होकर जल्द वापसी करने पर है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं फिट होकर एक सप्ताह के अंदर वापसी करूंगा."
उन्होंने कहा, "रिहेब और अभ्यास में संतुलन बनाना जरूरी है. मैं जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हूं."
IPL 2021: तीसरे नेगेटिव टेस्ट के बाद दिल्ली टीम में शामिल हुए नोर्टजे
विलियमसन को हाल ही में चौथी बार सर रिचर्ड हेडली मेडल से सम्मानित किया गया था.