हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लेकर आगामी आईपीएल सत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज में इंग्लैंड के कई अहम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरना रूट एंड कंपनी के लिए काफी चुनौती भरा रहेगा.
ये बात सभी जानते हैं कि, इंग्लैंड के कई अहम खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा है. इनमें टीम के मुख्य खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, जोफ्रा ऑर्चर और जोस बटलर तो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जबकि सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. वहीं ऑलराउंडर क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स से खेलते हैं.
इस बार ऑक्शन में मोइन अली और मार्क वुड के भी खरीदे जाने की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि, अगर ये खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो इंग्लैंड के लिए कठिनाइयां बढ़ जाएगी.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को ई-मेल किया है, जिसमें नॉकआउट में न पहुंचने वाली टीमों से कहा गया है कि वो खिलाड़ियों को जल्दी रिलीज कर दें जिससे टेस्ट सीरीज पर इसका असर ना पड़े.
Breaking: फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
बता दे कि, आईपीएल 2021 का आयोजन अप्रैल और मई के बीच देखने को मिल सकता है.