ETV Bharat / sports

RCB Vs RR : बोल्ट की पहली गेंद पर 'गोल्डन डक' हुए विराट, पूरी की विकेट 'सेंचुरी' - ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को आउट किया

आरसीबी के सलामी बल्लेबाजे विराट कोहली राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल में 100वें शिकार बने. इसके साथ ही विराट आईपीएल में 7वीं बार 'गोल्डन डक' हुए.

Trent Boult dismisses Virat Kohli
ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को आउट किया
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 5:07 PM IST

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 32वां मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने कप्तान विराट कोहली और स्ट्राइक पर फाफ डुप्लेसी पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला. ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को LBW आउट किया. इसके साथ बोल्ट ने पहली बार टी 20 क्रिकेट में विराट कोहली को आउट किया. साथ ही आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए.

ट्रेंट बोल्ड आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 22वें खिलाड़ी हैं. उनसे ऊपर 102 विकेट के साथ जहीर खान और कगिसो रबाडा हैं. वहीं, विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 7वीं बार 'गोल्डन डक' हुए हैं. सबसे ज्यादा 'गोल्डन डक' राशिद खान 10 बार इसके बाद सुनील नारायण और हरभजन सिंह 7-7 बार 'गोल्डन डक' हुए हैं. वहीं, विराट कोहली इससे पहले 'गोल्डन डक' आईपीएल 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ और ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हो चुके हैं.

वहीं, मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. मैक्सवेल ने आईपीएल की 41 पारियों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. मैक्सवेल ने 28वीं गेंद पर छक्का मारकर अपना पचासा पूरा किया. दूसरी तरफ मैक्सवेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. हालांकि मैक्सवेल राजस्थान के आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. मैक्सवेल ने 44 गेंद पर शानदार 77 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ेंः RCB vs RR IPL 2023 LIVE : मैक्सवेल और डुप्लेसिस की शानदार फॉर्म जारी, आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 32वां मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने कप्तान विराट कोहली और स्ट्राइक पर फाफ डुप्लेसी पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला. ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को LBW आउट किया. इसके साथ बोल्ट ने पहली बार टी 20 क्रिकेट में विराट कोहली को आउट किया. साथ ही आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए.

ट्रेंट बोल्ड आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 22वें खिलाड़ी हैं. उनसे ऊपर 102 विकेट के साथ जहीर खान और कगिसो रबाडा हैं. वहीं, विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 7वीं बार 'गोल्डन डक' हुए हैं. सबसे ज्यादा 'गोल्डन डक' राशिद खान 10 बार इसके बाद सुनील नारायण और हरभजन सिंह 7-7 बार 'गोल्डन डक' हुए हैं. वहीं, विराट कोहली इससे पहले 'गोल्डन डक' आईपीएल 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ और ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हो चुके हैं.

वहीं, मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. मैक्सवेल ने आईपीएल की 41 पारियों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. मैक्सवेल ने 28वीं गेंद पर छक्का मारकर अपना पचासा पूरा किया. दूसरी तरफ मैक्सवेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. हालांकि मैक्सवेल राजस्थान के आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. मैक्सवेल ने 44 गेंद पर शानदार 77 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ेंः RCB vs RR IPL 2023 LIVE : मैक्सवेल और डुप्लेसिस की शानदार फॉर्म जारी, आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.