लखनऊ : मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल 2023 का 43वां मैच खेला गया. इस लो स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से शिकस्त दी. एक लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद इस मैच का रोमांच सातवें आसमान पर था. इस मैच को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फिल्ड पर दिखाए गए आक्रामक अंदाज को लेकर हमेशा याद रखा जायेगा. इस मैच में विराट कोहली ने फिल्ड पर अपने गुस्से वाले कई तेवर दिखाए और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच तक से भी वो भिड़ गए. फैंस उनके इन तेवरों को पिछले मैच के बदले के रूप में देख रहे हैं.
-
The many moods of King Kohli 🤭#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/F52r2rIhVN
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The many moods of King Kohli 🤭#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/F52r2rIhVN
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023The many moods of King Kohli 🤭#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/F52r2rIhVN
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
गौतम गंभीर और नवीन उल हक से भिड़े कोहली
आरसीबी और एलएसजी के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 126 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछे करते हुए लखनऊ की टीम मात्र 108 रन पर ऑलआउट हो गई और 18 रनों से मैच गंवा दिया. विराट लखनऊ का हर एक विकेट गिरने के बाद अपने तेवर दिखा रहे थे. विराट ने दर्शकों को मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया, कैच लपकने के बाद उन्होंने काफी ज्यादा आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, फिर वो तेज गेंदबाज नवीन उल हक से बीच मैदान पर भिड़ गए. मैच के बाद गौतम गंभीर के साथ भी उनकी तीखी बहस हुई और साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग-अलग किया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली तब से ही छाये हुए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत और नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया.
-
How many is too many Virat catches? Not enough. 😬#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/KBJi77DJsP
">How many is too many Virat catches? Not enough. 😬#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
pic.twitter.com/KBJi77DJsPHow many is too many Virat catches? Not enough. 😬#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
pic.twitter.com/KBJi77DJsP
विराट ने रात को 1 करोड़ गंवाए सुबह 8 करोड़ कमाए
विराट पर बीच मैदान पर आक्रामक तेवर दिखाने को लेकर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया, जो 1.07 करोड़ है. कोहली ने सोमवार रात को इस तरह 1 करोड़ गंवा दिए. लेकिन कोहली ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्पॉन्सर्ड एड पोस्ट किया और इस एक पोस्ट से उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपये एक झटके में कमा लिए. बता दें कि हॉपरएचक्यू की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर प्रति प्रायोजित पोस्ट से $1,088,000 (₹8.69 करोड़) कमाते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो सूची में शीर्ष पर हैं, जो प्रति प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से $ 2,397,000 कमाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">