ETV Bharat / sports

DC vs RCB : विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल 2023 का अपना तीसरा अर्धशतक, रचा एक नया कीर्तिमान - virat kohli new ipl record

विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन में खूब रन निकल रहे हैं. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी फिफ्टी बनाई. आईपीएल में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए विराट ने एक और रिकॉर्ड और नाम किया है.

virat kohli
विराट कोहली
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:04 PM IST

बेंगलुरु : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टाटा आईपीएल 2023 के 20वें मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज विराट ने 34 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2023 में विराट कोहली का ये तीसरा अर्धशतक है. अपनी इस पारी में कोहली ने 6 चौकों के साथ 1 छक्का जड़ा. अपनी इस पारी की बदौलत विराट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

विराट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरे किए 2500 रन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने 2500 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं जो आईपीएल में किसी एक स्थान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. आपको बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली 2009 में आरसीबी के साथ जुड़े थे. विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने 227 मैचों की 219 पारियों में खेलते हुए 36.76 की औसत से 6838 रन बनाए हैं. कोहली ने आईपीएल में 47 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है.

आईपीएल 2023 में विराट की शानदार फॉर्म जारी
इस सीजन में विराट के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं और वो अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. विराट ने अब तक खेले गए 4 मैचों की 4 पारियों में 71.33 के औसत से 214 रन बनाए हैं. अपनी इन 4 पारियों में से 3 में विराट कोहली ने अर्धशतक बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. वो अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वो सिर्फ शिखर धवन से पीछे हैं जिन्होंने अब तक 233 रन बनाए हैं और मौजूदा समय में ऑरेंज कैप होल्डर खिलाड़ी है.

ये भी पढ़ें - Sunil Gavaskar on Virat Kohli : पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने विराट को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानिए

बेंगलुरु : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टाटा आईपीएल 2023 के 20वें मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज विराट ने 34 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2023 में विराट कोहली का ये तीसरा अर्धशतक है. अपनी इस पारी में कोहली ने 6 चौकों के साथ 1 छक्का जड़ा. अपनी इस पारी की बदौलत विराट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

विराट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूरे किए 2500 रन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने 2500 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं जो आईपीएल में किसी एक स्थान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. आपको बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली 2009 में आरसीबी के साथ जुड़े थे. विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने 227 मैचों की 219 पारियों में खेलते हुए 36.76 की औसत से 6838 रन बनाए हैं. कोहली ने आईपीएल में 47 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है.

आईपीएल 2023 में विराट की शानदार फॉर्म जारी
इस सीजन में विराट के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं और वो अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. विराट ने अब तक खेले गए 4 मैचों की 4 पारियों में 71.33 के औसत से 214 रन बनाए हैं. अपनी इन 4 पारियों में से 3 में विराट कोहली ने अर्धशतक बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. वो अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वो सिर्फ शिखर धवन से पीछे हैं जिन्होंने अब तक 233 रन बनाए हैं और मौजूदा समय में ऑरेंज कैप होल्डर खिलाड़ी है.

ये भी पढ़ें - Sunil Gavaskar on Virat Kohli : पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने विराट को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.