नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मैच आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला होना है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के घर 'वन फैमिली' डिनर का आयोजन किया गया. तिलक वर्मा वर्मा की फैमिली संग घर पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत पूरी मुंबई टीम ने डिनर किया. सचिन संग पूरी मुंबई टीम की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इन फोटो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की है. इनमें सचिन तेंदुलकर सहित मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, ईशान किशन, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं. यह फोटो तिलक वर्मा के घर हैदराबाद की है. इन तस्वीरों में तिलक वर्मा की फैमिल संग सचिन तेंदुलकर और पूरी मुंबई टीम दिखाई दे रही है. तिलक वर्मा ने अपने घर पर सभी खिलाड़ियों को डिनर के लिए बुलाया था. इन फोटो पर अभीतक करीब 26 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इसके अलावा लोग पोस्ट पर अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए मजेदार इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
-
Honoured to host my @mipaltan family at my home for dinner. A wonderful night that my family and I won’t forget. Thank you for coming ☺️💙 pic.twitter.com/LaBilbnrFS
— Tilak Varma (@TilakV9) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Honoured to host my @mipaltan family at my home for dinner. A wonderful night that my family and I won’t forget. Thank you for coming ☺️💙 pic.twitter.com/LaBilbnrFS
— Tilak Varma (@TilakV9) April 17, 2023Honoured to host my @mipaltan family at my home for dinner. A wonderful night that my family and I won’t forget. Thank you for coming ☺️💙 pic.twitter.com/LaBilbnrFS
— Tilak Varma (@TilakV9) April 17, 2023
डेवाल्ड ब्रेविस ने दिया तिलक वर्मा को खास तोहफा
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक वर्मा को एक खास गिफ्ट दिया. ब्रेविस ने तिलक को चार मिनार का मिनिएचर उपहार में दिया है. बतादें कि तिलक वर्मा हैदराबाद के रहने वाले हैं. इसलिए यह गिफ्ट उनके लिए काफी महत्त्वपूर्ण है. डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2022 में की थी. डेवाल्ड ने अभीतक 7 आईपीएल मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 23 के एवरेज से 161 रन बनाए है. IPL में इनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन का है. ब्रेविस को बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है. डेवाल्ड को मुंबई टीम ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था.
पढ़ें- SRH vs MI : हैदराबाद की जीत का क्रम तोड़ना चाहेगी मुंबई, लेगी पिछली हार का बदला