ETV Bharat / sports

LSG vs CSK IPL 2023 : लखनऊ में बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक - Indian Premier League 2023

LSG vs CSK
धोनी केएल राहुल
author img

By

Published : May 3, 2023, 2:54 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:38 PM IST

19:07 May 03

LSG vs CSK Score : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच रद्द

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 45वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला गया. लेकिन लखनऊ में लगातार बारिश के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली अधूरी पारी के बाद मैच रद्द कर दिया गया है. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है. लखनऊ टीम की पहली पारी 19.2 ओवर के बाद नहीं खेली गई. लखनऊ ने 19.2 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन स्कोर कर लिए थे. लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी ने शानदार फिफ्टी जड़ी. निकोलस पूरन ने 31 गेंद में 20 रन, काइल मेयर्स ने 17 गेंद में 14 रन बनाए. चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका. लेकिन बारिश जारी होने के चलते अब मैच नहीं हो सका. वहीं, चेन्नई और लखनऊ टीम अबतक 9 मैच खेल चुकी है. इन 9 मुकाबलों में से दोनों टीमें 5-5 मैच जीत चुकी हैं. इसके साथ ही अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है.

18:16 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लकनऊ में बारिश जारी, अब होगी ओवरों में कटौती

लखनऊ में बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होगा. बारिश होने के पहले तक लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन स्कोर किए. आयुष बदोनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगया. अगर बारिश की वजह से ज्यादा समय खराब होगा तो तो लखनऊ की पारी इसी स्कोर पर समाप्त मानी जाएगी. इसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने यही टारगेट होगा.

17:26 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : बारिश के कारण मैच रुका

17:24 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : 19वें ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 125/7

17:21 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का सतावां विकेट गिरा, कृष्णप्पा गौतम 1 रन बनाकर आउट

17:18 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : महेश ठीकशाना की जगह अंबाती रायडू को उतारा

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेश ठीकशाना की जगह अंबाती रायडू को दिया मौका

17:09 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का छठा विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट

17.3 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को छठा झटका लगा. निकोलस पूरन 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मथीशा पथिराना ने मोइन अली के हाथों कैच कराया. इसके साथ ही लखनऊ का स्कोर 18वें ओवर के बाद 6 विकेट पर 105 रन का है.

16:55 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : 15वें ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 73/5

निकोलस पूरन 16 रन और आयुष बडोनी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 15वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 73 रन का है. इस ओवर में महेश ठीकशाना ने गेंदबाजी की.

16:42 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : 12वें ओवर के बाद लकनऊ का स्कोर 52/5

निकोलस पूरन 9 रन और आयुष बडोनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 12वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 52 रन का है.

16:33 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : पावर प्ले में लखनऊ ने खोए 5 विकेट, करण शर्मा 9 रन पर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली को मिली दूसरी सफलता. करण शर्मा को 9 रन पर आउट किया. 9.4 ओवर में लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौटी. 10वें ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 45 रन का है. पावर प्ले में चेन्नई के लिए गेदंबाजी करते हुए महेश ठीकशाना ने 2, रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका.

16:31 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : करण शर्मा और निकोलस पूरन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद

16:21 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का चौथा विकेट गिरा, मार्कस स्टोइनिस आउट

पावर प्ले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने चार विकेट गवां दिए. चौथा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा. स्टोइनिस को 6 रन पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया. इसके साथ लखनऊ का स्कोर 7वें ओवर के बाद 4 विकेट पर 34 रन का है.

16:16 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए महेश ठीकशाना ने दो गेंद में 2 विकेट अपने नाम किए. छठे ओवर की चौथी गेंद पर मनन वोहरा फिर 5वीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेजा. मनन वोहरा 10 रन और क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद लखनऊ टीम का स्कोर छठे ओवर में 3 विकेट पर 31 रन का है.

16:14 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा, मनन वोहरा आउट

16:03 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ को लगा शुरुआती झटका, काइल मेयर्स आउट

3.4 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में गिरा. काइल 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोइन अली ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. इसके बाद लखनऊ का स्कोर चौथे ओवर में 1 विकेट पर 19 रन का है.

15:55 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : दूसरे ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 7/0

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मनन वोहरा 3 और काइल मेयर्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

15:48 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर के बाद स्कोर 5/0

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मनन वोहरा और काइल मेयर्स ने ओपनिंग की. पहला ओवर चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर ने डाला. पहले ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 रन का है.

15:41 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बदलाव किया गया है. आज के मैच में आकश सिंह की जगह दीपक चाहर को मौका मिला है.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

सबस्टीट्यूट प्लेयर्स : अंबाती रायुडु, सुभ्रांसु सेनापति, मिचेल सैंटनर, शेख रसीद, आकाश सिंह.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
मनन वोहरा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), करण शर्मा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, के गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

सबस्टीट्यूट प्लेयर्स : यश ठाकुर, डेनियल सम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक.

15:34 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस चुनी गेंदबाजी

15:09 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : केएल राहुल मैच से बाहर, क्रुणाल पांड्या को मिली लखनऊ की कप्तानी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने मिल सकता है. फिलहाल कप्तान केएल राहुल इंजरी की वजह से आज का मैच नहीं खेलेंगे. अभी उन्हें रिकवर करने में समय लगेगा. उनकी जगह क्रुणाल पांड्या टीम की कमान संभालेंगे.

15:03 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लकनऊ में हो रही बारिश

लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हल्की बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. मैदान पर छाए काले बादलों की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है. बारिश के रुकने के बाद मैच शुरू होगा. इसके चलते टॉस को भी अभी टाल दिया है.

14:36 May 03

LSG vs CSK LIVE Score IPL 2023 : लखनऊ में बारिश के चलते देर से शुरू होगा मैच

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 45वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला गया. लेकिन लखनऊ में लगातार बारिश के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली अधूरी पारी के बाद मैच रद्द कर दिया गया है. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है. लखनऊ टीम की पहली पारी 19.2 ओवर के बाद नहीं खेली गई. लखनऊ ने 19.2 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन स्कोर कर लिए थे. लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी ने शानदार फिफ्टी जड़ी. निकोलस पूरन ने 31 गेंद में 20 रन, काइल मेयर्स ने 17 गेंद में 14 रन बनाए. चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका. लेकिन बारिश जारी होने के चलते अब मैच नहीं हो सका. वहीं, चेन्नई और लखनऊ टीम अबतक 9 मैच खेल चुकी है. इन 9 मुकाबलों में से दोनों टीमें 5-5 मैच जीत चुकी हैं. इसके साथ ही अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है.

19:07 May 03

LSG vs CSK Score : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच रद्द

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 45वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला गया. लेकिन लखनऊ में लगातार बारिश के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली अधूरी पारी के बाद मैच रद्द कर दिया गया है. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है. लखनऊ टीम की पहली पारी 19.2 ओवर के बाद नहीं खेली गई. लखनऊ ने 19.2 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन स्कोर कर लिए थे. लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी ने शानदार फिफ्टी जड़ी. निकोलस पूरन ने 31 गेंद में 20 रन, काइल मेयर्स ने 17 गेंद में 14 रन बनाए. चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका. लेकिन बारिश जारी होने के चलते अब मैच नहीं हो सका. वहीं, चेन्नई और लखनऊ टीम अबतक 9 मैच खेल चुकी है. इन 9 मुकाबलों में से दोनों टीमें 5-5 मैच जीत चुकी हैं. इसके साथ ही अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है.

18:16 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लकनऊ में बारिश जारी, अब होगी ओवरों में कटौती

लखनऊ में बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होगा. बारिश होने के पहले तक लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन स्कोर किए. आयुष बदोनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगया. अगर बारिश की वजह से ज्यादा समय खराब होगा तो तो लखनऊ की पारी इसी स्कोर पर समाप्त मानी जाएगी. इसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने यही टारगेट होगा.

17:26 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : बारिश के कारण मैच रुका

17:24 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : 19वें ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 125/7

17:21 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का सतावां विकेट गिरा, कृष्णप्पा गौतम 1 रन बनाकर आउट

17:18 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : महेश ठीकशाना की जगह अंबाती रायडू को उतारा

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेश ठीकशाना की जगह अंबाती रायडू को दिया मौका

17:09 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का छठा विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट

17.3 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को छठा झटका लगा. निकोलस पूरन 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मथीशा पथिराना ने मोइन अली के हाथों कैच कराया. इसके साथ ही लखनऊ का स्कोर 18वें ओवर के बाद 6 विकेट पर 105 रन का है.

16:55 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : 15वें ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 73/5

निकोलस पूरन 16 रन और आयुष बडोनी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 15वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 73 रन का है. इस ओवर में महेश ठीकशाना ने गेंदबाजी की.

16:42 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : 12वें ओवर के बाद लकनऊ का स्कोर 52/5

निकोलस पूरन 9 रन और आयुष बडोनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 12वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 52 रन का है.

16:33 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : पावर प्ले में लखनऊ ने खोए 5 विकेट, करण शर्मा 9 रन पर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली को मिली दूसरी सफलता. करण शर्मा को 9 रन पर आउट किया. 9.4 ओवर में लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौटी. 10वें ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 45 रन का है. पावर प्ले में चेन्नई के लिए गेदंबाजी करते हुए महेश ठीकशाना ने 2, रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका.

16:31 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : करण शर्मा और निकोलस पूरन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद

16:21 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का चौथा विकेट गिरा, मार्कस स्टोइनिस आउट

पावर प्ले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने चार विकेट गवां दिए. चौथा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा. स्टोइनिस को 6 रन पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया. इसके साथ लखनऊ का स्कोर 7वें ओवर के बाद 4 विकेट पर 34 रन का है.

16:16 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए महेश ठीकशाना ने दो गेंद में 2 विकेट अपने नाम किए. छठे ओवर की चौथी गेंद पर मनन वोहरा फिर 5वीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेजा. मनन वोहरा 10 रन और क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद लखनऊ टीम का स्कोर छठे ओवर में 3 विकेट पर 31 रन का है.

16:14 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा, मनन वोहरा आउट

16:03 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ को लगा शुरुआती झटका, काइल मेयर्स आउट

3.4 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में गिरा. काइल 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोइन अली ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. इसके बाद लखनऊ का स्कोर चौथे ओवर में 1 विकेट पर 19 रन का है.

15:55 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : दूसरे ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 7/0

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मनन वोहरा 3 और काइल मेयर्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

15:48 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर के बाद स्कोर 5/0

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मनन वोहरा और काइल मेयर्स ने ओपनिंग की. पहला ओवर चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर ने डाला. पहले ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 रन का है.

15:41 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बदलाव किया गया है. आज के मैच में आकश सिंह की जगह दीपक चाहर को मौका मिला है.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

सबस्टीट्यूट प्लेयर्स : अंबाती रायुडु, सुभ्रांसु सेनापति, मिचेल सैंटनर, शेख रसीद, आकाश सिंह.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
मनन वोहरा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), करण शर्मा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, के गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

सबस्टीट्यूट प्लेयर्स : यश ठाकुर, डेनियल सम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक.

15:34 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस चुनी गेंदबाजी

15:09 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : केएल राहुल मैच से बाहर, क्रुणाल पांड्या को मिली लखनऊ की कप्तानी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने मिल सकता है. फिलहाल कप्तान केएल राहुल इंजरी की वजह से आज का मैच नहीं खेलेंगे. अभी उन्हें रिकवर करने में समय लगेगा. उनकी जगह क्रुणाल पांड्या टीम की कमान संभालेंगे.

15:03 May 03

LSG vs CSK LIVE Score : लकनऊ में हो रही बारिश

लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हल्की बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. मैदान पर छाए काले बादलों की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है. बारिश के रुकने के बाद मैच शुरू होगा. इसके चलते टॉस को भी अभी टाल दिया है.

14:36 May 03

LSG vs CSK LIVE Score IPL 2023 : लखनऊ में बारिश के चलते देर से शुरू होगा मैच

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 45वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला गया. लेकिन लखनऊ में लगातार बारिश के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली अधूरी पारी के बाद मैच रद्द कर दिया गया है. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है. लखनऊ टीम की पहली पारी 19.2 ओवर के बाद नहीं खेली गई. लखनऊ ने 19.2 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन स्कोर कर लिए थे. लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी ने शानदार फिफ्टी जड़ी. निकोलस पूरन ने 31 गेंद में 20 रन, काइल मेयर्स ने 17 गेंद में 14 रन बनाए. चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका. लेकिन बारिश जारी होने के चलते अब मैच नहीं हो सका. वहीं, चेन्नई और लखनऊ टीम अबतक 9 मैच खेल चुकी है. इन 9 मुकाबलों में से दोनों टीमें 5-5 मैच जीत चुकी हैं. इसके साथ ही अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है.

Last Updated : May 3, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.