हैदराबाद: आईपीएल-14 में आज सत्र का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस काफी उत्साहित है. इतिहास गवाह रहा, जब-जब पंजाब और चेन्नई का आमना-सामना होता है तब-तब खेल प्रेमियों को बेहद ही मजेदार और रोमांचक जंग देखने को मिलती है.
वैसे आज के मैच में सभी की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना पर बनी रहेगी. इसके पीछे की एकमात्र सबसे बड़ी वजह रैना का पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है.
34 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब के खिलाफ अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं और लगभग 152 के दमदार स्ट्राइक रेट और 42.84 की औसत के साथ 814 रन बनाए हैं. खास बात तो ये हैं कि सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर का जो एकमात्र शतक लगाया है वो भी पंजाब के खिलाफ ही देखने को मिला है.
IPL 2021: रिकी पोंटिंग ने बताया दिल्ली की हार का असली कारण, कहा...
रैना के ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना उनको कितना पसंद आता है. फैंस भी यहीं उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि वह आज भी मैदान पर रनों की झमाझम बारीश करेंगे.