मुंबई: राहुल त्रिपाठी (76) और निकोलस पूरन (38) की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 3 रनों से हरा दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा (48) और ईशान किशन (43) का शानदार ओपनिंग स्टैंड बेकार चला गया, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक के 3/23 और असामयिक रन आउट की मदद से मुंबई को तीन रन से हरा दिया.
ऐसी रही मुंबई की इनिंग्स: मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में पूरे रंग में दिखे. शर्मा ने 4 छक्के जमाकर 48 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा ईशान किशन ने भी 43 रनों की पारी खेली. शर्मा और किशन के 95 रन के शुरुआती स्टैंड और टिम डेविड (18 में 46 रन) की कुछ लस्ट हिटिंग को भुनाने में नाकाम रही, जिन्होंने टी. नटराजन के एक ओवर में चार बड़े छक्के लगाकर 190/7 पर समाप्त किया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच के ओवरों में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से छकाया. इस दौरान डेनियल सैम्स (18), तिलक वर्मा (8) और ट्रिस्टन स्टब्स (2 रन आउट) एक के बाद एक आउट होते चले गए. एक समय ऐसा था कि 17वें ओवर में स्कोर गिरकर 144/5 पर आ गया था. लेकिन मुंबई के लिए आखिरी में उम्मीद टिम डेविड ने जगाई, जिन्होंने सिर्फ 18 बॉल में 4 छक्कों के साथ 46 रन बना दिए. टिम डेविड ने टी. नटराजन के एक ही ओवर में 26 रन बना डाले थे, लेकिन डेविड उस ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. अंतिम दो ओवरों में 19 रन की जरूरत के साथ भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट मेडन ओवर फेंका, जिससे संजय यादव (0) का विकेट मिला. इस तरह मुंबई की उम्मीदें एक और हार में बदल गई.
-
Match 65. Sunrisers Hyderabad Won by 3 Run(s) https://t.co/P6lAavL1nd #MIvSRH #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match 65. Sunrisers Hyderabad Won by 3 Run(s) https://t.co/P6lAavL1nd #MIvSRH #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022Match 65. Sunrisers Hyderabad Won by 3 Run(s) https://t.co/P6lAavL1nd #MIvSRH #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022
ऐसी रहा हैदराबाद का खेल: वहीं, इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो उनके लिए घातक साबित हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी हैदराबाद की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर छह विकेट खोकर 193 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद टीम की ओर से प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी ने 43 गेंदों में 78 रनों की शानदार साझेदारी की. वहीं, मुंबई की ओर से रमनदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. डेनियम सैम्स, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (9) सैम्स के शिकार बने. वहीं, तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जबकि दूसरे छोर पर प्रियम गर्ग संभलकर खेलते नजर आए. लेकिन 10वें ओवर में रमनदीप ने गर्ग (42) को चलता किया, जिससे उनके और त्रिपाठी के बीच 43 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.
पूरन और त्रिपाठी की जमी साझेदारी: वहीं, हैदराबाद को 97 रनों पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद, चौथे नंबर पर आए निकोलस पूरन और त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की और 13 ओवरों में टीम के स्कोर को 129 रनों पर पहुंचा दिया. इस बीच, त्रिपाठी ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी की और चौके-छक्कों की बारिश कर दी, लेकिन 16.4 ओवर के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पूरन (38) को मेरेडिथ की गेंद पर कैच आउट कराया. इसके साथ ही उनके और त्रिपाठी के बीच 42 गेंदों में ताबड़तोड़ साझेदारी भी समाप्त हो गई. वहीं, हैदराबाद ने 172 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया.
-
Rahul Tripathi is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 76 off 44 deliveries as #SRH win by 3 runs.#TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/OieNVAKF0o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rahul Tripathi is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 76 off 44 deliveries as #SRH win by 3 runs.#TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/OieNVAKF0o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022Rahul Tripathi is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 76 off 44 deliveries as #SRH win by 3 runs.#TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/OieNVAKF0o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022
अगले ओवर में त्रिपाठी ने 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 76 रन बनाए और आउट हो गए. उनके बाद आए एडेन मार्करम केवल दो रन ही बना सके. इस बीच, कप्तान केन विलियमसन (8 नाबाद) और वाशिंगटन सुंदर (9) ने हैदराबाद को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन पर पहुंचा दिया.
हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीद कायम: इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. अब हैदराबाद के 13 मैच में 6 जीत के साथ 12 प्वाइंट हो गए हैं, वो कुल 7 मैच हार हैं. प्वाइंट टेबल में हैदराबाद के साथ पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी 3 टीमें हैं, जिनके 12 प्वाइंट हैं. हालांकि, इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट सबसे कम है. अगर कोलकाता और पंजाब की टीमें बड़े अंतर से हारती हैं और हैदराबाद अपना अगला मैच बड़े अंतर से जीतती है तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.
मैच से पहले हुए थे बदलाव: इससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए थे. MI की टीम ने ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय की जगह मयंक मार्कंडे और संजय यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करते हुए प्रियम गर्ग को शशांक सिंह और मार्को यानसन की जगह फजहलक फारूकी को शामिल किया था.