मुंबई: यशस्वी जायसवाल (59) और रविचंद्रन अश्विन (40) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए थे. वहीं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रविचंद्रन अश्विन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
राजस्थान की शुरुआत रही खराब: 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने दूसरे ओवर में जोस बटलर का विकेट गंवा दिया. गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने अपने पहले ओवर में बटलर (2) को मोईन अली के हाथों कैच कराया. उनके बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. टीम ने पॉवरप्ले के दौरान एक विकेट गंवाकर 52 रन बनाए.
-
Match 68. Rajasthan Royals Won by 5 Wicket(s) https://t.co/xa6dHbgAeO #RRvCSK #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match 68. Rajasthan Royals Won by 5 Wicket(s) https://t.co/xa6dHbgAeO #RRvCSK #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022Match 68. Rajasthan Royals Won by 5 Wicket(s) https://t.co/xa6dHbgAeO #RRvCSK #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
अश्विन-जायसवाल की शानदारी साझेदारी: दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई. हालांकि, सैमसन गेंदबाज सांतनर के ओवर में कैच थमा बैठे और 20 गेंद पर 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए लेकिन, पडिक्कल भी गेंदबाज मोईन अली के ओवर में 3 रन बनाकर आउट हो गए. मोईन अली का यह दूसरा विकेट था. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए और जायसवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली.
राजस्थान की ओर से जायसवाल ने बनाए सर्वाधिक रन: जायसवाल ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए. टीम की यह पहली सर्वोच्च पारी थी, लेकिन गेंदबाज प्रशांत सोलंकी के ओवर में जायसवाल मथिसा पथिराना को कैच थमा बैठे. उन्होंने 44 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और आठ चौके शामिल थे. दूसरे छोर अश्विन पारी को संभाले हुए थे. जायसवाल के बाद हेटमायर क्रीज पर आए.
-
Playoffs Qualification ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
No. 2⃣ in the Points Table ✅
Congratulations to the @IamSanjuSamson-led @rajasthanroyals. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/PldbVFTOXo
">Playoffs Qualification ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
No. 2⃣ in the Points Table ✅
Congratulations to the @IamSanjuSamson-led @rajasthanroyals. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/PldbVFTOXoPlayoffs Qualification ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
No. 2⃣ in the Points Table ✅
Congratulations to the @IamSanjuSamson-led @rajasthanroyals. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/PldbVFTOXo
प्रशांत सोलंकी ने एक और विकेट झटका. उन्होंने हेटमायर को 6 के स्कोर पर कॉनवे के हाथों कैच कराया. उनके बाद रियान पराग क्रीज पर आए और अश्विन के साथ पारी को अंत तक ले गए और गेंदबाज मथिशा ने वाइड गेंद फेंककर मैच को समाप्त किया. राजस्थान ने इस दौरान 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए.
ऐसी रही चेन्नई की पारी-
इससे पहले, चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए. टीम की ओर से कॉनवे और मोईन ने 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.
-
Many congratulations to the @rajasthanroyals who sealed their place in the #TATAIPL 2022 Playoffs. 👏👏 #RRvCSK pic.twitter.com/kmRyWnxOKT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Many congratulations to the @rajasthanroyals who sealed their place in the #TATAIPL 2022 Playoffs. 👏👏 #RRvCSK pic.twitter.com/kmRyWnxOKT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022Many congratulations to the @rajasthanroyals who sealed their place in the #TATAIPL 2022 Playoffs. 👏👏 #RRvCSK pic.twitter.com/kmRyWnxOKT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
चेन्नई की धुआंधार शुरुआत रही: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने धुआंधार शुरुआत की, उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 75 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (2) बोल्ट के शिकार बन गए. इसके बाद, डेवॉन कॉनवे और मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार शॉट लगाए. लेकिन 8वें ओवर में अश्विन की गेंद पर कॉनवे (16) एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके साथ ही उनके और मोईन के बीच 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी का अंत हो गया, जिससे चेन्नई ने 85 रनों पर अपना दूसरा विकेट खो दिया.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी: इसके बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई, क्योंकि अंबाती रायडू (3) और एन जगदीशन (1) भी जल्द पवेलियन लौट गए, जिससे चेन्नई ने 95 रनों पर चार विकेट खो दिए. इसके बाद, कप्तान धोनी ने मोईन के साथ मिलकर टीम को 12 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. हालांकि, बीच के ओवर में राजस्थान के गेंदबाजों ने वापसी की और चेन्नई के रन पर अंकुश लगा दिया.
वहीं, 19वें ओवर में चहल की गेंद पर धोनी (26) कैच आउट हो गए. आखिरी ओवर में मैकॉय ने मोईन (13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन) को आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए. मिचेल सेंटनर (1) और सिमरजीत सिंह (3) नाबाद रहे.