ETV Bharat / sports

Yashasvi Jaiswal In IPL 2023 : इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के फैन हुए यशस्वी जायसवाल - यशस्वी जायसवाल जोस बटलर

Yashasvi Jaiswal Praised Jos Buttler : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी के जबरा फैन बन गए हैं. वह आईपीएल 2023 में जोस बटलर के खेल को फॉलो कर रहे हैं. यशस्वी का ऐसा मानना है कि इससे उनका खेल और भी बेहतर हुआ है.

Yashasvi Jaiswal   Jos Buttler
यशस्वी जायसवाल जोस बटलर
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने अबतक तीन मैच खेले हैं और संजू सैमसन की टीम ने इन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है. 12 अप्रैल को राजस्थान टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाप आईपीएल का 17वां मैच खेलेगी. सीएसके ने भी अबतक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो मैचों में जीत हासिल की है. इस लीग में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीन मैचों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं. अब यशस्वी इस टी20 लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को अभी तक अच्छी शुरुआत दी है.

यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के खेल से प्रभावित होकर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि 'बटलर से काफी कुछ सीखने को मिला है. निश्चित तौर पर अलग कंडीशन में खेलने से मुझे ज्यादा आत्मविश्वास मिलता है. कई बार ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है'. यशस्वी ने बटलर के साथ अपनी पारी के आगाज को काफी शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि 'पावर प्ले में जोस भाई हमेशा कहते हैं कि हमारे पास अच्छे इरादे और बेहतरीन शॉट होने चाहिए. मैं हमेशा उनसे सीखने का प्रयास करता हूं. अभी जोस भाई से काफी कुछ सीख रहा हूं, जिससे मुझे अपने खेल को सुधारने में मदद मिल रही है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन की तरह ही प्रदर्शन करना चाहती है, जब वह फाइनल में पहुंची थी. इसमें सबसे अच्छी चीज हमारी टीम का माहौल है.

नई दिल्ली : IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने अबतक तीन मैच खेले हैं और संजू सैमसन की टीम ने इन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है. 12 अप्रैल को राजस्थान टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाप आईपीएल का 17वां मैच खेलेगी. सीएसके ने भी अबतक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो मैचों में जीत हासिल की है. इस लीग में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीन मैचों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं. अब यशस्वी इस टी20 लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को अभी तक अच्छी शुरुआत दी है.

यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के खेल से प्रभावित होकर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि 'बटलर से काफी कुछ सीखने को मिला है. निश्चित तौर पर अलग कंडीशन में खेलने से मुझे ज्यादा आत्मविश्वास मिलता है. कई बार ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है'. यशस्वी ने बटलर के साथ अपनी पारी के आगाज को काफी शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि 'पावर प्ले में जोस भाई हमेशा कहते हैं कि हमारे पास अच्छे इरादे और बेहतरीन शॉट होने चाहिए. मैं हमेशा उनसे सीखने का प्रयास करता हूं. अभी जोस भाई से काफी कुछ सीख रहा हूं, जिससे मुझे अपने खेल को सुधारने में मदद मिल रही है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन की तरह ही प्रदर्शन करना चाहती है, जब वह फाइनल में पहुंची थी. इसमें सबसे अच्छी चीज हमारी टीम का माहौल है.

पढ़ें- ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्डकप से पहले स्टेडियमों को स्मार्ट बनाएगा बोर्ड

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.