हैदराबाद : आईपीएल का 47वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 5 रन से हराया. मैच के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने आखिरी ओवर में मैच विनर गेंदबाजी की. केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने वरुण को तब गेंद पकड़ाई जब हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंद पर 9 की जरूरत थी और क्रीज पर अब्दूल समध और भुवनेश्वर कुमार थे. हालांकि, नीतीश का फैसला सटीक रहा और वरुण ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए आखिरी ओवर में मात्र 3 रन देकर 1 विकेट चटकाया. इसके साथ ही केकेआर ने हैदराबाद को 5 रन से मात दी.
मैच से सबसे ज्यादा खास रहा कि नीतीश ने आखिरी ओवर स्पिनर को दिया. हालांकि मैच के बाद नीतीश राणा ने बातचीत में इस बात को लेकर नया खुलासा किया. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान नीतीश राणा से पूछा गया कि आपने आखिरी ओवर वरुण चक्रवर्ती से क्यों कराया? तब जबकि शार्दुल ठाकुर का भी एक ओवर बाकी था. इस सवाल के जवाब पर नीतीश राणा ने कहा, 'मैं भी शार्दुल के पास जाना चाहता था, लेकिन तब मैंने सोचा कि मेरा सबसे बेहतरीन गेंदबाज कौन है? मैंने आंखें बंद की और वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमा दी'.
वहीं, इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस आईपीएल का सफर कठिन हो गया है. आधे से ज्यादा आईपीएल हो चुका है. हैदराबाद अपने 9 मैच खेल चुका है जिसमें मात्र 3 मैच जीता है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में कुल 6 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है. हैदराबाद के अब मात्र 5 मैच शेष हैं. ऐसे में आईपीएल के टॉप-4 में क्वालीफाई करने के लिए हैदराबाद को हर मैच जीतना होगा.
ये भी पढ़ेंः नीतीश राणा ने की धोनी जैसी कप्तानी, वरुण चक्रवर्ती को दी 20वें ओवर में गेंद