चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी 7 नंबर की जर्सी ऑस्कर पुरस्कार विजेता 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के रियल लाइफ हीरो बोमन और बेली (Bomman और Bellie) को सौंपी है और उनके काम को सराहा है. साथ ही साथ इस मौके पर मौजूद फिल्म के निर्माता कार्तिकी गोंजाल्विस को भी अपनी जर्सी दी है.
-
Roars of appreciation to the team that won our hearts! 👏
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
So good to host Bomman, Bellie and filmmaker Kartiki Gonsalves! 🐘#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
">Roars of appreciation to the team that won our hearts! 👏
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023
So good to host Bomman, Bellie and filmmaker Kartiki Gonsalves! 🐘#WhistlePodu #Yellove 🦁💛Roars of appreciation to the team that won our hearts! 👏
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023
So good to host Bomman, Bellie and filmmaker Kartiki Gonsalves! 🐘#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
आपको बता दें कि इस साल बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. यह इस श्रेणी में मिलने वाला देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इस फिल्म को कार्तिकी गोंजाल्विस ने बनाया और डायरेक्ट किया है. इस डॉक्युमेंट्री फिल्म की कहानी एक ऐसे दक्षिण भारतीय कपल की कहानी है, जो एक रघु नाम के एक छोटे से अनाथ हाथी की देखभाल करते हैं. यह फिल्म वास्तविक जीवन व कहानी पर बनी फिल्म है, जिसे खूब सराहा गया है.
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' एक ऐसे आदिवासी जोड़े की कहानी है, जो एक हाथी के बच्चे को पालपोस कर बड़ा करते हैं. केरल के मधुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहने वाले इस हाथी के बच्चे का नाम रघु रखा जाता है. बोमन और बेली हाथी को पाल पोस कर बड़ा करते हैं, वो हाथी भी उनके जीवन में रौनक ले आता है. बोमन और बेली की जिंदगी रघु के कारण बदल जाती है. फिल्म की निर्माता कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर कार्तिकी ने गरिमा पुरा पटियालवी के साथ मिलकर काम किया था, जिसके बाद इसे ऑस्कर में सराहा गया और पुरस्कार जीतने में सफल रही.
इसे भी पढ़ें.... PM Modi : ऑस्कर विनर्स 'The Elephant Whisperers' के मेकर्स से पीएम मोदी ने की मुलाकात, कही ये बात