ETV Bharat / sports

Rohit Sharma Record in IPL : इस मामले में धोनी व विराट से काफी आगे हैं रोहित, देखिए पूरी सूची

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करने के दौरान धोनी व कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए काफी आगे निकल गए हैं. जानिए इस मामले में रोहित के मुकाबले धोनी व कोहली कहां टिकते हैं....

Mumbai Indians captain Rohit Sharma
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और वह आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच ( मैन ऑफ द मैच) पाने वाले भारतीय खिलाड़ी हो गए हैं. मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर कप्तानी पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और वह 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. यह आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों में रिकॉर्ड है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है. वहीं विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले यूसुफ पठान ने भी 16 बार इस खिताब को हासिल किया है. इसके साथ साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना और रॉयल चैलैंजर्स बंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने 14-14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफलता पायी है.

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो गौतम गंभीर को 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है, जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल समेत कई कई खिलाड़ी 12-12 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. इस तरह देखा जाए तो 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने वाले खिलाड़ियों में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के अलावा रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और स्पिनर अमित मिश्रा का भी नाम शामिल है.

वैसे अगर आईपीएल के ओवर ऑल रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस मामले में सबसे आगे एबी डिबिलियर्स हैं, जिन्होंने 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. इसके बाद क्रिस गेल ने यह कारनामा 22 बार कर दिखाया है. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं.

Mumbai Indians captain Rohit Sharma Records
कौन कितनी बार बना है प्लेयर ऑफ द मैच

रोहित शर्मा को 2008 में आईपीएल में खेलने के लिए सबसे पहले डेक्कन चार्जर्स ने मौका दिया था. इसके बाद रोहित ने 2009 में अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. उसके बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 2011 में अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद से वह आईपीएल में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बन गए.

इसे भी देखें...रोहित शर्मा बदल रहे हैं अपने ड्रेसिंग रूम का माहौल, जानिए खुद के लिए क्या किया संकल्प

रोहित शर्मा ने आईपीएल में खेले गए 230 मैचों की 225 पारियों में 28 बार नॉट आउट रहते हुए अब तक 5966 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक व 41 अर्धशतक शामिल हैं.

Mumbai Indians captain Rohit Sharma
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा IPL ट्रॉफी के साथ

इसे भी देखें... MI vs DC : मैच के दौरान कई बार सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा हुए रोहित, देखें वीडियो

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और वह आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच ( मैन ऑफ द मैच) पाने वाले भारतीय खिलाड़ी हो गए हैं. मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर कप्तानी पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और वह 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. यह आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों में रिकॉर्ड है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है. वहीं विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले यूसुफ पठान ने भी 16 बार इस खिताब को हासिल किया है. इसके साथ साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना और रॉयल चैलैंजर्स बंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने 14-14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफलता पायी है.

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो गौतम गंभीर को 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है, जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल समेत कई कई खिलाड़ी 12-12 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. इस तरह देखा जाए तो 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने वाले खिलाड़ियों में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के अलावा रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और स्पिनर अमित मिश्रा का भी नाम शामिल है.

वैसे अगर आईपीएल के ओवर ऑल रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस मामले में सबसे आगे एबी डिबिलियर्स हैं, जिन्होंने 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. इसके बाद क्रिस गेल ने यह कारनामा 22 बार कर दिखाया है. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं.

Mumbai Indians captain Rohit Sharma Records
कौन कितनी बार बना है प्लेयर ऑफ द मैच

रोहित शर्मा को 2008 में आईपीएल में खेलने के लिए सबसे पहले डेक्कन चार्जर्स ने मौका दिया था. इसके बाद रोहित ने 2009 में अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. उसके बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 2011 में अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद से वह आईपीएल में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बन गए.

इसे भी देखें...रोहित शर्मा बदल रहे हैं अपने ड्रेसिंग रूम का माहौल, जानिए खुद के लिए क्या किया संकल्प

रोहित शर्मा ने आईपीएल में खेले गए 230 मैचों की 225 पारियों में 28 बार नॉट आउट रहते हुए अब तक 5966 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक व 41 अर्धशतक शामिल हैं.

Mumbai Indians captain Rohit Sharma
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा IPL ट्रॉफी के साथ

इसे भी देखें... MI vs DC : मैच के दौरान कई बार सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा हुए रोहित, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.