ETV Bharat / sports

IPL 2023 : हेजलवुड के आईपीएल खेलने से नाराज ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान - आरसीबी प्लेयर जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के आईपीएल खेलने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि हेजलवुड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज पर ध्यान देना चाहिए.

rcb player josh hazelwood
आरसीबी प्लेयर जोश हेजलवुड
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के मौजूदा आईपीएल में खेलने के फैसले से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि तेज गेंदबाज को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज पर ध्यान देना चाहिए. हेजलवुड टखने की चोट के कारण लगभग चार महीने तक मैदान से बाहर रहे थे. उन्होंने क्रिकेट मैदान पर सफल वापसी की जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन ओवर डाले और 15 रन पर दो विकेट लिए.

हेजलवुड को यह चोट जनवरी में सिडनी में टेस्ट मैच के दौरान लगी थी और उसके बाद से वह खेल के किसी भी प्रारूप में नहीं खेले. उन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया था लेकिन सीरीज के मध्य में उन्हें उनके रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश वापस भेज दिया गया था. आईपीएल में वापसी से हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के आगामी छह टेस्ट के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी शारीरिक तैयारी दिखाना चाहते हैं. इस दौरे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज शामिल है.

32 वर्षीय हेजलवुड उन चार तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे के पहले हाफ के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में रखा गया है. राष्ट्रीय चयनकर्ता इस बात से खुश हैं कि हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी की तैयारी के लिए आईपीएल का इस्तेमाल किया है जबकि क्लार्क का मानना है कि हेजलवुड को ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए और रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्लार्क के हवाले से फॉक्स क्रिकेट ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि वह आईपीएल को प्राथमिकता क्यों दे रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए और टेस्ट मैच क्रिकेट की तैयारी करनी चाहिए.

क्लार्क ने कहा कि मैं जानता हूं कि उनके पास वहां लोग होंगे. नेट्स में वह आईपीएल खिलाड़ियों से ज्यादा गेंदबाजी करेंगे ताकि टेस्ट क्रिकेट की तैयारी कर सकें. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं नहीं जानता कि तीन या चार ओवर करना एशेज सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी जबकि चोटों के कारण वह टेस्ट क्रिकेट से काफी समय बाहर रहे थे. क्लार्क ने कहा कि उन्हें वापसी करते देखना सुखद है. इस बात में कोई संदेह नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट फैंस के लिए आप उन्हें एशेज सीरीज में सर्वश्रेष्ठ पर देखना चाहते हैं.

उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल से जुडी बड़ी राशि के कारण किसी खिलाड़ी के लिए इससे इंकार करना मुश्किल होगा. वह नहीं जानते कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में हस्तक्षेप किया होगा और हेजलवुड को आईपीएल में खेलने से रोका होगा. क्लार्क ने कहा कि वे अब ऐसा कर सकते हैं और आपको जाने से रोक सकते हैं. जब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह न कहे कि ठीक है आईपीएल आपको आठ सप्ताह के लिए 30 लाख डॉलर दे रहा है. हम आपको 30 लाख डॉलर देते हैं. आप यहीं रहो और हमारे साथ प्रशिक्षण करो.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : जोश हेजलवुड आरसीबी के पहले सात मैच नहीं खेलेंगे, 14 अप्रैल को पहुंचेंगे भारत

नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के मौजूदा आईपीएल में खेलने के फैसले से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि तेज गेंदबाज को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज पर ध्यान देना चाहिए. हेजलवुड टखने की चोट के कारण लगभग चार महीने तक मैदान से बाहर रहे थे. उन्होंने क्रिकेट मैदान पर सफल वापसी की जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन ओवर डाले और 15 रन पर दो विकेट लिए.

हेजलवुड को यह चोट जनवरी में सिडनी में टेस्ट मैच के दौरान लगी थी और उसके बाद से वह खेल के किसी भी प्रारूप में नहीं खेले. उन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया था लेकिन सीरीज के मध्य में उन्हें उनके रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश वापस भेज दिया गया था. आईपीएल में वापसी से हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के आगामी छह टेस्ट के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी शारीरिक तैयारी दिखाना चाहते हैं. इस दौरे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज शामिल है.

32 वर्षीय हेजलवुड उन चार तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे के पहले हाफ के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में रखा गया है. राष्ट्रीय चयनकर्ता इस बात से खुश हैं कि हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी की तैयारी के लिए आईपीएल का इस्तेमाल किया है जबकि क्लार्क का मानना है कि हेजलवुड को ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए और रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्लार्क के हवाले से फॉक्स क्रिकेट ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि वह आईपीएल को प्राथमिकता क्यों दे रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए और टेस्ट मैच क्रिकेट की तैयारी करनी चाहिए.

क्लार्क ने कहा कि मैं जानता हूं कि उनके पास वहां लोग होंगे. नेट्स में वह आईपीएल खिलाड़ियों से ज्यादा गेंदबाजी करेंगे ताकि टेस्ट क्रिकेट की तैयारी कर सकें. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं नहीं जानता कि तीन या चार ओवर करना एशेज सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी जबकि चोटों के कारण वह टेस्ट क्रिकेट से काफी समय बाहर रहे थे. क्लार्क ने कहा कि उन्हें वापसी करते देखना सुखद है. इस बात में कोई संदेह नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट फैंस के लिए आप उन्हें एशेज सीरीज में सर्वश्रेष्ठ पर देखना चाहते हैं.

उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल से जुडी बड़ी राशि के कारण किसी खिलाड़ी के लिए इससे इंकार करना मुश्किल होगा. वह नहीं जानते कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में हस्तक्षेप किया होगा और हेजलवुड को आईपीएल में खेलने से रोका होगा. क्लार्क ने कहा कि वे अब ऐसा कर सकते हैं और आपको जाने से रोक सकते हैं. जब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह न कहे कि ठीक है आईपीएल आपको आठ सप्ताह के लिए 30 लाख डॉलर दे रहा है. हम आपको 30 लाख डॉलर देते हैं. आप यहीं रहो और हमारे साथ प्रशिक्षण करो.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : जोश हेजलवुड आरसीबी के पहले सात मैच नहीं खेलेंगे, 14 अप्रैल को पहुंचेंगे भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.