ETV Bharat / sports

आईपीएल में ट्रायल दे चुके 16 वर्षीय स्पिनर ने शेन वॉर्न को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा... - आईपीएल 2021

नागालैंड के स्पिनर खरीवित्सो केनसे ने कहा, ''मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैने टीवी और फोन पर शेन वॉर्न के वीडियो देखने शुरू किया. वह जिस तरह से गेंद को टर्न कराते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है. मैने लेग स्पिन अपने आप सीखी है. एक सर अंडर 16 क्रिकेट में मेरा मार्गदर्शन करते थे.''

Khrievitso Kense
Khrievitso Kense
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाले ऑक्शन में कई घरेलू खिलाड़ियों ने पर सबकी निगाहें टिकी हुई है और उनमें से एक हैं नागालैंड के स्पिनर खरीवित्सो केनसे. 16 वर्षीय इस गेंदबाज को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्रायल के लिए बुलाया था और यह माना जा रहा है कि नीलामी में कई टीमें एक खिलाड़ी के ऊपर दांव लगा सकतीं हैं, इसी बीच, खरीविस्सो ने बताया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की वीडियो देखकर स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखे हैं.

दीमापुर के करीब सोविमा गांव में एक कारपेंटर के सात बच्चों में पांचवें नंबर के बेटे केनसे का कहना है कि वह अपने आप क्रिकेटर बना और टीवी पर वॉर्न की गेंदबाजी देखकर अपने हुनर को निखारा आईपीएल नीलामी में इस गेंदबाज का बेस प्राइस 20 लाख है और वह 292 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

उन्होंने चेन्नई में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ''पहले मैं ऑफ स्पिन डालता था लेकिन मेरी उंगलियों में दर्द हो जाता था. फिर मैने लेग स्पिन डालना शुरू किया. मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैने टीवी और फोन पर शेन वॉर्न के वीडियो देखने शुरू किया. वह जिस तरह से गेंद को टर्न कराते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है. मैने लेग स्पिन अपने आप सीखी है. एक सर अंडर 16 क्रिकेट में मेरा मार्गदर्शन करते थे.''

विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड की टीम के लिए खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए प्रदेश के लिए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड की टीम के लिए खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए प्रदेश के लिए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. केनसे का सबसे बढ़िया प्रदर्शन मिजोरम के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने तीन विकेट झटके.

IPL ऑक्शन से पहले स्टीव स्मिथ ने की चौके-छ्क्कों की बारिश, 124 गेंदों पर बना डाले इतने रन

मुंबई इंडियंस और राजस्थान की टीम उनको ट्रायल के लिए बुला चुकीं हैं, ऐसे में यह स्पिन गेंदबाज आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकता है.

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाले ऑक्शन में कई घरेलू खिलाड़ियों ने पर सबकी निगाहें टिकी हुई है और उनमें से एक हैं नागालैंड के स्पिनर खरीवित्सो केनसे. 16 वर्षीय इस गेंदबाज को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्रायल के लिए बुलाया था और यह माना जा रहा है कि नीलामी में कई टीमें एक खिलाड़ी के ऊपर दांव लगा सकतीं हैं, इसी बीच, खरीविस्सो ने बताया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की वीडियो देखकर स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखे हैं.

दीमापुर के करीब सोविमा गांव में एक कारपेंटर के सात बच्चों में पांचवें नंबर के बेटे केनसे का कहना है कि वह अपने आप क्रिकेटर बना और टीवी पर वॉर्न की गेंदबाजी देखकर अपने हुनर को निखारा आईपीएल नीलामी में इस गेंदबाज का बेस प्राइस 20 लाख है और वह 292 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

उन्होंने चेन्नई में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ''पहले मैं ऑफ स्पिन डालता था लेकिन मेरी उंगलियों में दर्द हो जाता था. फिर मैने लेग स्पिन डालना शुरू किया. मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैने टीवी और फोन पर शेन वॉर्न के वीडियो देखने शुरू किया. वह जिस तरह से गेंद को टर्न कराते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है. मैने लेग स्पिन अपने आप सीखी है. एक सर अंडर 16 क्रिकेट में मेरा मार्गदर्शन करते थे.''

विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड की टीम के लिए खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए प्रदेश के लिए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड की टीम के लिए खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए प्रदेश के लिए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. केनसे का सबसे बढ़िया प्रदर्शन मिजोरम के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने तीन विकेट झटके.

IPL ऑक्शन से पहले स्टीव स्मिथ ने की चौके-छ्क्कों की बारिश, 124 गेंदों पर बना डाले इतने रन

मुंबई इंडियंस और राजस्थान की टीम उनको ट्रायल के लिए बुला चुकीं हैं, ऐसे में यह स्पिन गेंदबाज आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकता है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.