हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच खेला जा रहा है. सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. मैदान पर उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और हैदराबाद की मजबूत बॉलिंग लाइन अप की जमकर क्लास दी. दोनों ने पावरप्ले में कुल 85 रन बटोरे, जो सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा पावरप्ले में बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है. हालांकि पावरप्ले के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर फजल हक फारुकी ने जोस बटलर को आउट कर दिया.
-
Entertainment MAX, ft. @josbuttler! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
5⃣4⃣ Runs
2⃣2⃣ Balls
7⃣ Fours
3⃣ Sixes
Watch his brilliant knock 🎥 🔽 #TATAIPL | #SRHvRR | @rajasthanroyalshttps://t.co/I85zqDy20Q
">Entertainment MAX, ft. @josbuttler! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
5⃣4⃣ Runs
2⃣2⃣ Balls
7⃣ Fours
3⃣ Sixes
Watch his brilliant knock 🎥 🔽 #TATAIPL | #SRHvRR | @rajasthanroyalshttps://t.co/I85zqDy20QEntertainment MAX, ft. @josbuttler! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
5⃣4⃣ Runs
2⃣2⃣ Balls
7⃣ Fours
3⃣ Sixes
Watch his brilliant knock 🎥 🔽 #TATAIPL | #SRHvRR | @rajasthanroyalshttps://t.co/I85zqDy20Q
जोस बटलर ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक
पिछले सीजन के औरेंज कैप होल्डर खिलाड़ी और राजस्थान के लिए मैच विनर रहे जोस बटलर ने पिछले सीजन में जहां से छोड़ा था इस सीजन में वहीं से शुरुआत की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में ही जोस बटलर ने अपने मंसूबे साफ कर दिए है. बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ 35 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी की और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने सीजन के अपने पहले मैच में ही 22 गेंदों में 54 रनों पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
आईपीएल 2022 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन
जोस बटलर आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंज कैप होल्डर बने थे. बटलर ने आईपीएल 2022 में 17 पारियों में 57.53 के औसत से सबसे ज्यादा 863 रन बनाए थे. इस दौरान बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे. आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में भी बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाकर साफ कर दिया है कि इस सीजन में भी वो कमाल करने वाले हैं.