मेलबर्नः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में नहीं खेल पाएंगे. हेजलवुड 14 अप्रैल को भारत आएंगे लेकिन वह महीने के तीसरे सप्ताह तक ही पूर्ण फिटनेस हासिल कर पाएंगे. ऐसे में टीम को शुरुआती सात मैचों में उनके बिना मैदान पर उतरना होगा. उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी ग्लेन मैक्सवेल का दो अप्रैल को बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध है. वह पैर में फ्रैक्चर से उबर गए हैं लेकिन मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं.
हेजलवुड ने 'द एज' से कहा कि सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है. इसलिए मैं 14 अप्रैल को भारत जाऊंगा. यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि मेरे लिए अगले दो सप्ताह कैसे रहते है. उन्होंने कहा कि मैं शायद उस समय मैच खेलने के लिए तैयार ना रहूं लेकिन उम्मीद है कि वहां पहुंचने के बाद एक सप्ताह के अंदर पूर्ण फिटनेस हासिल कर लूंगा. हेजलवुड को इस चोट के कारण भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था. वह आईपीएल के जरिए एशेज की अपनी तैयारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को हालांकि अभी तक भारत रवाना होने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चिकित्सा अनापत्ति पत्र नहीं मिला है.
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इससे पहले रजत पाटीदार के रूप में भी झटका लगा है. रणजी में एमपी की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार के रूप में भी आरसीबी को झटका लगा है. रजत पाटीदार एडी की चोट से जूझ रहे हैं, जिस कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं. जानकारी है कि रजत को चोट से उबरने पर समय लग सकता है. ऐसे में आरसीबी की परेशानियां लगातार बढ़ रही है. आरसीबी का पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ है.
(पीटीआईः भाषा)
ये भी पढ़ेंः MS Dhoni Injury Update : माही खेलेंगे पहला मैच, सीएसके सीईओ ने किया कन्फर्म