जयपुर. गुरुवार 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले बुधवार को दोनों ही टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल ने दो मैच हारने के बाद दोबारा कमबैक करने की बात कही है. वहीं अपनी टीम की अच्छे प्रदर्शन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑल राउंडर और बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो आश्वस्त नजर आए.
टीम का मॉरल हाई है-डीजे ब्रावोः गुलाबी नगरी में 27 अप्रैल को गुलाबी जर्सी पहने राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला धोनी ब्रिगेड चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. मुकाबले से पहले बुधवार को दोनों ही टीम ने जमकर नेट प्रैक्टिस की. इसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑल राउंडर और गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स का मॉरल हाई है. टीम हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इस मूवमेंट को बरकरार रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जो मुकाबले खेले गए हैं वो कठिन रहे हैं और राजस्थान एक स्ट्रांग टीम है. उनके साथ खेलना रोमांचक रहेगा. धोनी को लेकर ब्रावो ने कहा कि वो हमेशा से टीम की जिम्मेदारी उठाते आए हैं. फिलहाल उन्होंने लोअर ऑर्डर में मोर्चा संभाल रखा है. मिडिल ऑर्डर में उनके पास रायडू, दुबे जैसे खिलाड़ी हैं. उन्हें वो ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं. बाकी बहुत सारे फैसले टीम की कंडीशन के ऊपर निर्भर करतें हैं.
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : सीएम अशोक गहलोत के स्टेडियम पहुंचते ही लगे मोदी-मोदी के नारे
CSK में खिलाड़ियों को फ्रीडम मिलती हैः डीजे ब्रावो ने कहा कि दोनों ही अच्छी टीमें है और अच्छे फॉर्म में हैं. गुरुवार को एक अच्छा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. जो अच्छा खेलेगा, वो जीतेगा. उनकी टीम के सामने शुरुआती दिनों में कुछ चैलेंज जरूर थे, लेकिन अब टीम उससे उबर चुकी है. अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि रहाणे वन ऑफ द बेस्ट लोकल प्लेयर है. जब रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे तब भी और आज भी वो खुद उनके खेल के प्रशंसक रहे हैं. रहाणे के चेन्नई सुपर किंग से जुड़ने से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनके गेम में बहुत कुछ बदलाव हुआ है, उनमें काफी दम है. खास बात ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स में हर खिलाड़ी को खेलने की फ्रीडम है. खिलाड़ी जैसे चाहे वैसे खेल सकता है. टीम में खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का मैनेजमेंट प्रेशर नहीं रहता. ब्रावो ने कहा कि जहां तक रहाणे की बात है तो उनके इंडियन टीम में सेलेक्ट होने से वो भी खुश हैं, और चाहेंगे कि इंग्लैंड जाकर वो खेलें और आगे वो कुछ और साल सीएसके के लिए खेलें, ये टीम के लिए अच्छा होगा.
ये भी पढ़ेंः IPL-2023 : गुलाबी हुई राजधानी जयपुर, दर्शकों में रोमांच भरपूर..देखें वीडियो
हारजीत तो लगी रहती है-जयसवालः दूसरी ओर अपने होम ग्राउंड पर पिछला मैच हारने के बाद चेन्नई जैसी टीम के साथ मुकाबला खेलने को लेकर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने कहा कि क्रिकेट में हार जीत लगी रहती है. वो हार से आगे बढ़कर अब मैच जीतने की कोशिश में लगे हैं. वहीं उन्होंने जयपुर में धोनी को चीयर करने के सवाल पर कहा कि धोनी के खेल की सभी तारीफ करते हैं. गुरुवार को मुकाबला होना है, और उसमें वो अपना बेस्ट देने का कोशिश करेंगे. ये जरूर है कि सभी धोनी खेल को पसंद करते हैं, वो खुद भी उनके खेल को पसंद करते हैं. धोनी के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स को भी दर्शक सपोर्ट करेंगे. वहीं टीम की शुरुआत अच्छी होने के बावजूद बहुत कम मार्जिन से मैच हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब ठीक हो जाएगा आगे.
हमारे पास भी अच्छा स्पिन काम्बिनेशनः उन्होंने कहा कि हर मैच, जो भी वो खेलते हैं, सभी महत्वपूर्ण है. कोशिश यही रहती है कि उससे क्या सीख सकते हैं और उससे क्या बेहतर कर सकते हैं. अपना 100 परसेंट दे सकते हैं. टीम पर किसी तरह का प्रेशर नहीं है. टीम हमेशा से इसी तरह के फॉर्म रही है, कभी थोड़ा अच्छा खेलते हैं, कभी थोड़ा ऊपर नीचे होता है. ये टीम के लिए नॉर्मल है. उन्होंने कहा कि चेन्नई ही नहीं उनकी टीम में भी अच्छा स्पिन काम्बिनेशन है. जिनके पास मैच के दौरान शानदार प्लान रहते हैं. आखिर में उन्होंने कहा कि पिच हमेशा अलग तरीके से खेलता है. जब तक सेम डे पिच पर नहीं खेल रहे होते, तब तक नहीं पता होता कि पिच कैसा बर्ताव करेगी. बहरहाल जयपुर का विकेट काफी अच्छा है और कल जयपुर में एक अच्छा मुकाबला होगा.