दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाला मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. नार्खिया ने साथ ही कहा कि टीम को अबु धाबी के वातावरण में जल्द ही ढलना होगा. दिल्ली की टीम फिलहाल नौ मैचों में 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं.
नार्खिया ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "हमें जल्द ही अबु धाबी के वातावरण में ढलना होगा और देखना होगा कि हमें क्या करने की जरूरत है. यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है और गर्मी बड़ा कारण होगी. उम्मीद करता हूं कि हम अपनी प्रतिभा पर नियंत्रण रख सकेंगे और उस चीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे जहां हमें जरूरत है."
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में अब तक के 8 मौजूदा कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा?
टूर्नामेंट में सबसे तेज 151.71 किमी प्रति घंटा के साथ आईपीएल 2021 सीजन की शीर्ष आठ सबसे तेज डिलीवरी दर्ज करने वाले नार्खिया ने खुलासा किया कि वह गेंदबाजी करते समय उच्च गति की खोज नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं मैदान पर गेंदबाजी की गति के बारे में नहीं सोचता लेकिन जब मैं अपनी ताकत का प्रशिक्षण कर रहा होता हूं तो मैं इसके बारे में सोचता हूं. हाई स्पीड ऐसी चीज नहीं है जिसे मैं मैदान पर ढूंढता हूं. मैं खेल के दौरान गेंदबाजी करते समय सही लेंथ पर हिट करने की कोशिश करता हूं."
ये भी पढ़ें- टी-20 के बाद कोहली का आरसीबी की कप्तानी से हटना, इसमें छुपे हैं कई गहरे सवाल...
मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर नार्खिया ने कहा, "हमारे टीम में पोंटिंग का होना बहुत अच्छा है. मुझे उनकी चैट पसंद है और वह चीजों को बहुत अच्छी तरह से बताते हैं और सब कुछ समझने में आसान बनाते हैं. वह जो चाहते हैं उस पर काफी स्पष्ट है. मैं उनसे जितना हो सके सीखने की कोशिश कर रहा हूं. हमें उनके साथ काम करने में मजा आता है."