नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज होने में अब मात्र 4 दिन शेष हैं. 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच उद्घाटन मैच खेला जायेगा. क्रिकेट की इस सबसे लोकप्रिय लीग में खूब छक्के-चौकों और रनों की बरसात होती है. आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड्स से भी बड़े होते हैं. आज हम आपको आईपीएल के एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे. आज हम आपको बतायेंगे आईपीएल के इतिहास में किस टीम ने सबसे बड़ा और सबसे छोटा स्कोर बनाया है.
आरसीबी ने बनाया है सबसे छोटा और सबसे बड़ा स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), इस टीम को अगर हम फैंस की सबसे फेवरेट टीम कहें तो गलत नहीं होगा. भले ही आरसीबी ने कभी आईपीएल खिताब ना जीता हो, लेकिन हर सीजन में वो जीत की दावेदार मानी जाती है. आरसीबी के नाम आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड है, एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का. आरसीबी ने एक मैच में 263 रन का स्कोर बनाया था, जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है. मजे की बात ये है कि आईपीएल का सबसे कम स्कोर भी आरसीबी के ही नाम है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी की टीम 49 रन पर ढ़ेर हो गई थी, जो आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है.
23 अप्रैल का अजब-गजब संयोग
23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आईपीएल के एक मैच में अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए आरसीबी ने 263 रन का स्कोर बनाया था. इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. गेल की आंधी में वॉरियर्स के गेंदबाज मानो उड़ ही गए थे. वहीं इसके पूरे 4 साल बाद, 23 अप्रैल 2017 को आरसीबी आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को महज 49 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था. इस मैच में आरसीबी का एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. आरसीबी के लिए इस मैच में केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए थे.