ETV Bharat / sports

Chris Gayle On David Warner : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार हार पर क्रिस गेल का तंज, कप्तान का धीमा खेल खिलाड़ियों पर बना रहा दबाव

DC captain David Warner : आरसीबी के खिलाड़ी क्रिस गेल ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की खराब फॉर्म को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली की हार पर फ्रेंचाइजी के कप्तान को एक नसीहत दी है.

DC captain David Warner
डेविड वॉर्नर
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर और टी20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने दिल्ली कैपिटल्स की लगातार IPL 2023 में हारने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दिल्ली टीम की हार का ठीकरा कप्तान डेविड वॉर्नर पर ही फोड़ दिया है. क्रिस गेल ने दिल्ली फ्रेंचाइजी में कप्तान की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाया है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि इस तरह का खेल टीम के लिए रोड़ा बन रहा है. इसमें सुधार की जरूरत है.

क्रिस गेल ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर अपनी धीमी बल्लेबाजी से अपने ऊपर और अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे हैं. इसके चलते क्रिस गेल ने डेविड वॉर्नर को एक सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते वार्नर को रनों की गति तेज करनी चाहिए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वार्नर ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन टाइमिंग की कमी के कारण वह खुलकर नहीं खेल पाए. उन्होंने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 43 गेंदें खेलीं.

हालांकि, वार्नर ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक बनाया. लेकिन इसमें इतनी ताकत नहीं थी कि यह दिल्ली का भाग्य बदल सके. मुंबई ने 173 रन के लक्ष्य का आखिरी गेंद पर आसानी से पीछा कर लिया. डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में टॉप स्कोर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट दिल्ली के लिए चिंता की बात है. पहले छह ओवर में उन्होंने कुछ इच्छा दिखाई और सकारात्मक होने की भी कोशिश की थी.

पॉवरप्ले में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. लेकिन उन्होंने खुद पर और अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बना दिया. खिलाड़ी आते ही पहली बॉल से रन बनाना चाहते हैं, लेकिन वॉर्नर गेंद को निकाल नहीं पा रहे हैं. इससे दिल्ली को पारी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. उसका अगला मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इस मैच में देखना होगा कि क्या दिल्ली की किस्मत खुलेगी या फिर हार का सामना करना पड़ेगा.

पढे़ं- Rohit Sharma Selfi With Fans : मैच के साथ रोहित शर्मा ने जीता दिल्लीवालों का दिल, ऐसे किया सेलिब्रेट

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर और टी20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने दिल्ली कैपिटल्स की लगातार IPL 2023 में हारने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दिल्ली टीम की हार का ठीकरा कप्तान डेविड वॉर्नर पर ही फोड़ दिया है. क्रिस गेल ने दिल्ली फ्रेंचाइजी में कप्तान की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाया है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि इस तरह का खेल टीम के लिए रोड़ा बन रहा है. इसमें सुधार की जरूरत है.

क्रिस गेल ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर अपनी धीमी बल्लेबाजी से अपने ऊपर और अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे हैं. इसके चलते क्रिस गेल ने डेविड वॉर्नर को एक सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते वार्नर को रनों की गति तेज करनी चाहिए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वार्नर ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन टाइमिंग की कमी के कारण वह खुलकर नहीं खेल पाए. उन्होंने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 43 गेंदें खेलीं.

हालांकि, वार्नर ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक बनाया. लेकिन इसमें इतनी ताकत नहीं थी कि यह दिल्ली का भाग्य बदल सके. मुंबई ने 173 रन के लक्ष्य का आखिरी गेंद पर आसानी से पीछा कर लिया. डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में टॉप स्कोर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट दिल्ली के लिए चिंता की बात है. पहले छह ओवर में उन्होंने कुछ इच्छा दिखाई और सकारात्मक होने की भी कोशिश की थी.

पॉवरप्ले में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. लेकिन उन्होंने खुद पर और अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बना दिया. खिलाड़ी आते ही पहली बॉल से रन बनाना चाहते हैं, लेकिन वॉर्नर गेंद को निकाल नहीं पा रहे हैं. इससे दिल्ली को पारी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. उसका अगला मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इस मैच में देखना होगा कि क्या दिल्ली की किस्मत खुलेगी या फिर हार का सामना करना पड़ेगा.

पढे़ं- Rohit Sharma Selfi With Fans : मैच के साथ रोहित शर्मा ने जीता दिल्लीवालों का दिल, ऐसे किया सेलिब्रेट

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.