नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां मैच बुधवार 3 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. लखनऊ सीएसके से अपनी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी. आज के मैच में लखनऊ की प्लेइंग में बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योकिं लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल की इंजरी पर अभी सस्पेंस जारी है. राहुल की जगह टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी को चांस मिल सकता है. सीएसके महेंद्र सिंह धोनी के दावं पर खेलकर मैच को अपने नाम करना चाहेगी.
इस टूर्नामेंट में चेन्नई और लखनऊ टीम अबतक 9 मैच खेल चुकी है. इन 9 मुकाबलों में से दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीत चुकी हैं. इसके साथ ही अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है. आज के मुकाबले में लखनऊ अपनी पिछली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी. 3 अप्रैल को चेन्नई में खेले गए मैच में धोनी की सीएसके ने लखनऊ टीम को 12 रन से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ को 218 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन लखनऊ 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई.
इस खिलाड़ी को लखनऊ टीम में मिलेगा मौका!
आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की इंजरी के चलते उनके खेलने पर संदेह है. लेकिन अभी तक लखनऊ फ्रैंचाइजी की तरफ से कोई भी ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या लखनऊ टीम की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं, लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक को टीम में चांस मिल सकता है. डिकॉक ने इस लीग में अब तक कोई भी मैच नहीं खेला है. आईपीएल 2022 में डिकॉक ने 508 रन स्कोर किए थे. उनकी इस पारी में एक सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल हैं.
पढ़ें- IPL 2023 : ऑरेंज कैप अभी भी डु प्लेसिस के पास, देशपांडे से शमी ने छीनी पर्पल कैप