ETV Bharat / sports

IPL 2022, Qualifier 2: राजस्थान ने जीता टॉस, बैंगलोर को बल्लेबाजी का दिया न्योता - आईपीएल 2022

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्‍वॉलीफायर मैच खेला जा रहा है. राजस्थान को क्‍वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर क्‍वॉलीफायर-2 में जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 2  Rajasthan Royals  Royal Challengers Bangalore  ipl 2022 Qualifier 2  ipl 2022 Match  Sports News  Cricket News  IPL 2022 RR vs RCB Qualifier 2 Live Score  RR vs RCB  Qualifier 2 Live Score  राजस्‍थान रॉयल्‍स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  आईपीएल 2022  आईपीएल 2022 दूसरा क्‍वॉलीफायर
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2
author img

By

Published : May 27, 2022, 7:03 PM IST

Updated : May 27, 2022, 7:13 PM IST

अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वॉलीफायर-2 से दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो जाएगा. जो 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. गुजरात ने राजस्थान को पहले क्वॉलीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. थोड़ी किस्मत और थोड़े अच्छे प्रदर्शन के सहारे प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

बता दें, पिछले चौदह साल से खिताब का इंतजार कर रही टीम से फैंस को काफी जबर्दस्त उम्मीदें हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिए बेताब भी हैं. दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वॉलीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई. कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है.

पिछली पांच भिड़ंत का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान आरसीबी ने चार जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान ने एक बार बाजी मारी है. राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पिछली भिड़ंत यानी पिछले महीने खेले गए मुकाबले में बैंगलोर को 29 रन से हराया था. इस सीजन में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है.

फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

राजस्थान और बैंगलोर दोनों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने का आज आखिरी मौका है. दूसरे क्वॉलीफायर में जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.

सर्वाधिक रन (ऑरेंज कैप) बनाने के मामले में जोस बटलर सबसे आगे हैं. वह इस सीजन में 700 से अधिक रन बना चुके हैं और उनका विजेता बनना तय है. वहीं, सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप) की दौड़ में युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच टक्कर है. चहल 26 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि हसरंगा 25 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दोनों खिलाड़ी आज एक-दूसरे के सामने हैं और आज के मैच में यह तय हो जाएगा कि पर्पल कैप किसके सिर पर सजेगी.

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय और युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.

अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वॉलीफायर-2 से दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो जाएगा. जो 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. गुजरात ने राजस्थान को पहले क्वॉलीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. थोड़ी किस्मत और थोड़े अच्छे प्रदर्शन के सहारे प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

बता दें, पिछले चौदह साल से खिताब का इंतजार कर रही टीम से फैंस को काफी जबर्दस्त उम्मीदें हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिए बेताब भी हैं. दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वॉलीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई. कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है.

पिछली पांच भिड़ंत का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान आरसीबी ने चार जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान ने एक बार बाजी मारी है. राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पिछली भिड़ंत यानी पिछले महीने खेले गए मुकाबले में बैंगलोर को 29 रन से हराया था. इस सीजन में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है.

फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

राजस्थान और बैंगलोर दोनों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने का आज आखिरी मौका है. दूसरे क्वॉलीफायर में जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.

सर्वाधिक रन (ऑरेंज कैप) बनाने के मामले में जोस बटलर सबसे आगे हैं. वह इस सीजन में 700 से अधिक रन बना चुके हैं और उनका विजेता बनना तय है. वहीं, सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप) की दौड़ में युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच टक्कर है. चहल 26 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि हसरंगा 25 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दोनों खिलाड़ी आज एक-दूसरे के सामने हैं और आज के मैच में यह तय हो जाएगा कि पर्पल कैप किसके सिर पर सजेगी.

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय और युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.

Last Updated : May 27, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.