मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 66वें मुकाबले में आमने-सामने हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें. यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में या तो लखनऊ को टिकट टू प्लेऑफ मिल जाएगा और केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी या फिर केकेआर सातवां मैच जीतकर लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर आज मुकाबला जीत जाती है तो वह गुजरात टाइटंस के बाद प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. वहीं, अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैच जीतती है तो प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो जाएगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तब टीमों को अन्य टीमों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा.
-
The two teams gearing up for the challenge ahead.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/BfDjTvONrh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The two teams gearing up for the challenge ahead.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/BfDjTvONrh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022The two teams gearing up for the challenge ahead.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/BfDjTvONrh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
लखनऊ की टीम ने मौजूदा सीजन में 13 में से 8 मैच जीते हैं और वह आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, कोलकाता 13 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है. आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.
कैसी है दोनों टीमों की स्थिति
केकेआर 13 मैचों में छह जीत और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगर टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है, तब भी उसे प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस सीजन में वह लय को बरकरार नहीं रख पाई. टीम ने हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है.
-
#LSG have won the toss and they will bat first against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/SMb8cDc0s9
">#LSG have won the toss and they will bat first against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/SMb8cDc0s9#LSG have won the toss and they will bat first against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/SMb8cDc0s9
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के हरफनमौला खेल और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से मात दी. इस मैच में शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद रसेल और सैम बिलिंग्स ने टीम को छह विकेट पर 177 रन तक पहुंचाया और फिर गेंदबाजों ने शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: SRH Vs MI: आखिर ओवर तक मुंबई ने नहीं मानी हार, 3 रन से जीतकर हैदराबाद की उम्मीदें बरकरार
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम हालांकि युवा आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस का बेहतर इस्तेमाल करना चाहेगी. टीम की गेंदबाजी सीजन के ज्यादा मैचों में अच्छी रही, लेकिन पिछले मैच में उनके खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में परेशानी नहीं हुई. लखनऊ को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो आवेश खान, मोहसिन खान, जेसन होल्डर और रवि बिश्नोई को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई.