ETV Bharat / sports

Dinesh Karthik: प्यार और दोस्ती में मिला था धोखा, लेकिन इश्क ने फिर संवार दिया - दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी

क्रिकेट अगर-मगर का खेल नहीं है, कब कौन किसी बॉल पर छक्का लगाकर हीरो बन जाए और कब कौन आउट होकर जीरो बन जाए, कहा नहीं जा सकता है. लेकिन हां, इस खेल में लंबे वक्त तक बने रहने के लिए हर खिलाड़ी को लगातार परफॉर्म करते रहना और फिट होना चाहिए. आमतौर पर 34-35 साल की उम्र तक आते-आते क्रिकेटर आउट ऑफ फार्म हो जाते हैं. लेकिन दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर 36 साल की उम्र में भी कमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं दिनेश कार्तिक के जीवन से जुड़ी दास्तां.

Dinesh Karthik Love Story  Dinesh Karthik  Dinesh Karthik Sucide  Dinesh Karthik Divorce  Nikita Banjara  Deepika Pallikal  दिनेश कार्तिक  आईपीएल 2022  दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल  निकिता बंजारा  दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी
Dinesh Karthik Love Story
author img

By

Published : May 11, 2022, 6:48 PM IST

हैदराबाद: दिनेश कार्तिक नामक युवा विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया. उनका क्रिकेट जीवन परवान चढ़ रहा था और साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली. दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे. दिनेश रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी कर रहे थे. उनके खास दोस्त थे, तमिलनाडु की टीम के ओपनर मुरली विजय, जो बाद में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने.

एक दिन निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के इसी साथी खिलाड़ी मुरली विजय से हुई. मुरली विजय को निकिता भा गईं. भोले-भाले दिनेश कार्तिक इस बात को महसूस नहीं कर पाए. निकिता और मुरली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया. दोनों खुलकर मिलने लगे. दिनेश कार्तिक के अलावा पूरी तमिलनाडु की टीम जानती थी कि मुरली विजय अपने कप्तान दिनेश की पत्नी निकिता के साथ इश्क लड़ा रहे हैं.

फिर क्या हुआ...

फिर आया साल 2012, जब निकिता प्रेग्नेंट हो गईं और निकिता ने बताया, यह बच्चा मुरली विजय का है. इस बात से दिनेश कार्तिक टूट गए. उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया. तलाक के अगले ही दिन निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली और महज तीन महीने बाद उन्हें बच्चा हो गया. उस दरमियान दिनेश कार्तिक डिप्रेशन में चले गए थे. वह मानसिक तौर पर बीमार रहने लगे, वह अपनी पत्नी और दोस्त मुरली के इस धोखे को असानी से भूला नहीं पा रहे थे. वे शराबी हो गए, सुबह से लेकर शाम तक शराब पीने लगे. उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था और रणजी ट्रॉफी में भी वे असफल हो रहे थे.

इतना ही नहीं तमिलनाडु टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई और मुरली विजय को नया कप्तान बना दिया गया. असफलता का दौर यहीं नहीं थमा, उन्हें आईपीएल में भी टीम में नहीं खिलाया गया. उन्होंने जिम जाना भी छोड़ दिया. अंत में दिनेश इतना हताश हो गए कि आत्महत्या कर लेने तक की बात करने लग गए थे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका के 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगी चमारी अथापथु

तभी एक दिन जिम में उनके ट्रेनर उनके घर पहुंचे. उन्होंने दिनेश कार्तिक को बुरी अवस्था में पाया. उन्होंने कार्तिक को पकड़ा और सीधा जिम लेकर आ गए. कार्तिक ने मना किया, लेकिन उनके ट्रेनर ने उनकी एक न सुनी. उसी जिम में भारतीय स्क्वैश की महिला चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी आती थीं. जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की स्थिति देखी तो ट्रेनर के साथ उन्होंने भी दिनेश कार्तिक की काउंसलिंग शुरू कर दी.

यहां से शुरू हुआ नया मोड़

ट्रेनर और दीपिका के मेहनत रंग लाने लगी. अब दिनेश कार्तिक सुधार की राह पर थे. उधर, दूसरी ओर मुरली विजय का खेल निरंतर डाउन होता जा रहा था और उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. बाद में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, दूसरी ओर दीपिका पल्लीकल के सहयोग से दिनेश कार्तिक नेट पर जोरदार अभ्यास करने लगे थे. इसका असर दिखने लगा और दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने लगे. शीघ्र ही उन्हें आईपीएल में भी चुन लिया गया और कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बना दिया गया. दीपिका के वह बहुत नजदीक आ चुके थे और उन्होंने दीपिका से शादी कर ली.

क्रिकेट की उम्र के मुताबिक, दिनेश कार्तिक अब बूढ़े हो चुके थे. भारतीय क्रिकेट टीम में अब ऋषभ पंत का आगमन हो चुका था, कार्तिक समझ गए कि अब उनका कैरियर समाप्त हो चुका है. उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया. इधर, उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दीपिका का स्क्वाश खेलना भी रुक गया.

यह भी पढ़ें: जडेजा पर दोहरी मार, पहले कप्तानी छिनी...अब आईपीएल से होंगे बाहर

दीपिका और दिनेश कार्तिक की इच्छा थी कि उनका चेन्नई के संभ्रांत इलाके पोएस गार्डन में एक बंगला हो. साल 2021 में चेन्नई के इसी इलाके में एक महलनुमा घर को खरीदने का ऑफर उनके पास आया. दिनेश ने उसे खरीदने का फैसला कर लिया. सब आश्चर्य कर रहे थे कि जब दीपिका और दिनेश दोनों ही करीब-करीब खेल की दुनिया से बाहर हो चुके हैं, तब इतना महंगा सौदा वे कैसे पूरा करेंगे? तभी दिनेश को सूचना मिली की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी उन्हें विकेटकीपर के रूप में वापस टीम में देखना चाह रहे हैं. साल 2022 का आईपीएल का ऑक्शन शुरू हुआ. लेकिन इस बार चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें खरीद लिया. दिनेश की पत्नी दीपिका ने भी खेलना शुरू किया और अपनी जुड़वा बच्चों के जन्म के महज 6 महीने बाद उन्होंने स्क्वैश की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ग्लास्गो शहर में मिक्स्ड डबल के साथ महिला युगल का खिताब जीत लिया.

यहां से जीवन में आया नया मोड़...

पत्नी की सफलता और नई टीम के साथ जोड़कर दिनेश कार्तिक में भी ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने साल 2022 के आईपीएल में कमाल दिखाना शुरू कर दिया. एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेली और उन्हें इस आईपीएल का सबसे बड़ा फिनिशर माने जाने लगा. अभी बीते दिनों हुए मैच में उन्होंने आठ गेंदों पर तीन छक्कों की सहायता से 30 रन ठोक डाले. मैच समाप्ति पर जब दिनेश ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें झुककर सम्मान दिया. आज दिनेश कार्तिक भारतीय टी-20 की टीम में आने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं. 37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक इस साल के आईपीएल के सबसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां

आईपीएल के इस सीजन में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. शमी अपनी धारदार गेंदबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बात करें शमी की पर्सनल लाइफ की तो शमी की पर्सनल लाइफ भी काफी चुनौतियों से भरी रही. शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. लेकिन आठ साल बाद हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से तलाक ले लिया. बाद में उन्होंने साल 2014 में मुरादाबाद में मोहम्मद शमी से शादी की.

Dinesh Karthik Love Story  Dinesh Karthik  Dinesh Karthik Sucide  Dinesh Karthik Divorce  Nikita Banjara  Deepika Pallikal  दिनेश कार्तिक  आईपीएल 2022  दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल  निकिता बंजारा  दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां

साल 2018 में हसीन जहां ने अपने पति शमी पर मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि शमी के बेंगलुरु, पुणे, इंदौर, नागपुर की महिलाओं के साथ संबंध थे. साथ ही, हसीन ने दावा किया था कि शमी साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दुबई में एक महिला से मिलने गए थे. इन आरोपों के बाद शमी को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था और उन्होंने इन मसलों पर सफाई भी दी थी. बाद में शमी ने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की थी.

हैदराबाद: दिनेश कार्तिक नामक युवा विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया. उनका क्रिकेट जीवन परवान चढ़ रहा था और साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली. दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे. दिनेश रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी कर रहे थे. उनके खास दोस्त थे, तमिलनाडु की टीम के ओपनर मुरली विजय, जो बाद में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने.

एक दिन निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के इसी साथी खिलाड़ी मुरली विजय से हुई. मुरली विजय को निकिता भा गईं. भोले-भाले दिनेश कार्तिक इस बात को महसूस नहीं कर पाए. निकिता और मुरली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया. दोनों खुलकर मिलने लगे. दिनेश कार्तिक के अलावा पूरी तमिलनाडु की टीम जानती थी कि मुरली विजय अपने कप्तान दिनेश की पत्नी निकिता के साथ इश्क लड़ा रहे हैं.

फिर क्या हुआ...

फिर आया साल 2012, जब निकिता प्रेग्नेंट हो गईं और निकिता ने बताया, यह बच्चा मुरली विजय का है. इस बात से दिनेश कार्तिक टूट गए. उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया. तलाक के अगले ही दिन निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली और महज तीन महीने बाद उन्हें बच्चा हो गया. उस दरमियान दिनेश कार्तिक डिप्रेशन में चले गए थे. वह मानसिक तौर पर बीमार रहने लगे, वह अपनी पत्नी और दोस्त मुरली के इस धोखे को असानी से भूला नहीं पा रहे थे. वे शराबी हो गए, सुबह से लेकर शाम तक शराब पीने लगे. उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था और रणजी ट्रॉफी में भी वे असफल हो रहे थे.

इतना ही नहीं तमिलनाडु टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई और मुरली विजय को नया कप्तान बना दिया गया. असफलता का दौर यहीं नहीं थमा, उन्हें आईपीएल में भी टीम में नहीं खिलाया गया. उन्होंने जिम जाना भी छोड़ दिया. अंत में दिनेश इतना हताश हो गए कि आत्महत्या कर लेने तक की बात करने लग गए थे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका के 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगी चमारी अथापथु

तभी एक दिन जिम में उनके ट्रेनर उनके घर पहुंचे. उन्होंने दिनेश कार्तिक को बुरी अवस्था में पाया. उन्होंने कार्तिक को पकड़ा और सीधा जिम लेकर आ गए. कार्तिक ने मना किया, लेकिन उनके ट्रेनर ने उनकी एक न सुनी. उसी जिम में भारतीय स्क्वैश की महिला चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी आती थीं. जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की स्थिति देखी तो ट्रेनर के साथ उन्होंने भी दिनेश कार्तिक की काउंसलिंग शुरू कर दी.

यहां से शुरू हुआ नया मोड़

ट्रेनर और दीपिका के मेहनत रंग लाने लगी. अब दिनेश कार्तिक सुधार की राह पर थे. उधर, दूसरी ओर मुरली विजय का खेल निरंतर डाउन होता जा रहा था और उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. बाद में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, दूसरी ओर दीपिका पल्लीकल के सहयोग से दिनेश कार्तिक नेट पर जोरदार अभ्यास करने लगे थे. इसका असर दिखने लगा और दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने लगे. शीघ्र ही उन्हें आईपीएल में भी चुन लिया गया और कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बना दिया गया. दीपिका के वह बहुत नजदीक आ चुके थे और उन्होंने दीपिका से शादी कर ली.

क्रिकेट की उम्र के मुताबिक, दिनेश कार्तिक अब बूढ़े हो चुके थे. भारतीय क्रिकेट टीम में अब ऋषभ पंत का आगमन हो चुका था, कार्तिक समझ गए कि अब उनका कैरियर समाप्त हो चुका है. उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया. इधर, उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दीपिका का स्क्वाश खेलना भी रुक गया.

यह भी पढ़ें: जडेजा पर दोहरी मार, पहले कप्तानी छिनी...अब आईपीएल से होंगे बाहर

दीपिका और दिनेश कार्तिक की इच्छा थी कि उनका चेन्नई के संभ्रांत इलाके पोएस गार्डन में एक बंगला हो. साल 2021 में चेन्नई के इसी इलाके में एक महलनुमा घर को खरीदने का ऑफर उनके पास आया. दिनेश ने उसे खरीदने का फैसला कर लिया. सब आश्चर्य कर रहे थे कि जब दीपिका और दिनेश दोनों ही करीब-करीब खेल की दुनिया से बाहर हो चुके हैं, तब इतना महंगा सौदा वे कैसे पूरा करेंगे? तभी दिनेश को सूचना मिली की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी उन्हें विकेटकीपर के रूप में वापस टीम में देखना चाह रहे हैं. साल 2022 का आईपीएल का ऑक्शन शुरू हुआ. लेकिन इस बार चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें खरीद लिया. दिनेश की पत्नी दीपिका ने भी खेलना शुरू किया और अपनी जुड़वा बच्चों के जन्म के महज 6 महीने बाद उन्होंने स्क्वैश की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ग्लास्गो शहर में मिक्स्ड डबल के साथ महिला युगल का खिताब जीत लिया.

यहां से जीवन में आया नया मोड़...

पत्नी की सफलता और नई टीम के साथ जोड़कर दिनेश कार्तिक में भी ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने साल 2022 के आईपीएल में कमाल दिखाना शुरू कर दिया. एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेली और उन्हें इस आईपीएल का सबसे बड़ा फिनिशर माने जाने लगा. अभी बीते दिनों हुए मैच में उन्होंने आठ गेंदों पर तीन छक्कों की सहायता से 30 रन ठोक डाले. मैच समाप्ति पर जब दिनेश ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें झुककर सम्मान दिया. आज दिनेश कार्तिक भारतीय टी-20 की टीम में आने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं. 37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक इस साल के आईपीएल के सबसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां

आईपीएल के इस सीजन में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. शमी अपनी धारदार गेंदबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बात करें शमी की पर्सनल लाइफ की तो शमी की पर्सनल लाइफ भी काफी चुनौतियों से भरी रही. शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. लेकिन आठ साल बाद हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से तलाक ले लिया. बाद में उन्होंने साल 2014 में मुरादाबाद में मोहम्मद शमी से शादी की.

Dinesh Karthik Love Story  Dinesh Karthik  Dinesh Karthik Sucide  Dinesh Karthik Divorce  Nikita Banjara  Deepika Pallikal  दिनेश कार्तिक  आईपीएल 2022  दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल  निकिता बंजारा  दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां

साल 2018 में हसीन जहां ने अपने पति शमी पर मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि शमी के बेंगलुरु, पुणे, इंदौर, नागपुर की महिलाओं के साथ संबंध थे. साथ ही, हसीन ने दावा किया था कि शमी साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दुबई में एक महिला से मिलने गए थे. इन आरोपों के बाद शमी को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था और उन्होंने इन मसलों पर सफाई भी दी थी. बाद में शमी ने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.